OLA की बढ़ी मुश्किल, CE इंफो ने लगाया डेटा चोरी करने का आरोप | MapMyIndia takes… – भारत संपर्क

0
OLA की बढ़ी मुश्किल, CE इंफो ने लगाया डेटा चोरी करने का आरोप | MapMyIndia takes… – भारत संपर्क
OLA की बढ़ी मुश्किल, CE इंफो ने लगाया डेटा चोरी करने का आरोप

ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस

OLA के लिए उसके इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आने से पहले एक बुरी खबर आई है. दरअसल हाल ही में ओला ने गूगल मैप से नाता तोड़ कर अपनी राइड के लिए खुद का ओला मैप्स लॉन्च किया था, जिसके ऊपर डिजिटल मैपिंग सर्विस कंपनी मैप माय इंडिया ने डेटा चुराने और रिवर्स इंजीनियरिंग करने का आरोप लगाया है.

इन्हीं आरोपों के साथ मैपिंग सर्विस कंपनी की पेरेंट कंपनी CE इंफो सिस्टम कोर्ट पहुंच गई है और उसने ओला के ऊपर ओला मैप्स बनाने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया है. CE इंफो सिस्टम्स के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक ने CE इंफो सिस्टम के साथ जून 2021 तक के लिए समझौता किया था.

OLA ने हाल में किया अपना मैप लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और राइड एग्रीगेटर के लिए ओला मैप लॉन्च किया था. कंपनी का दावा था कि ओला मैप की मदद से कंपनी को हर साल 100 करोड़ रुपए की बचत होगी, जो कि कंपनी गूगल को मैप की सर्विस के लिए दिया करती थी. ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार ओला मैप रियल टाइम डेटा और ओपन-सोर्स गवर्नमेंट डेटा रिपॉजिटरी, ओपनस्ट्रीटमैप्स सहित अन्य ओपन डेटा का उपयोग करके बनाया गया है.

ये भी पढ़ें

CE इंफो ने लगाया डेटा चोरी का आरोप

CE इंफो ने दावा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपना मैप डेवलप करने के लिए हमारे क्लाइंट के API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और SDK (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कीट) को कॉपी किया है. साथ ही CE इंफो ने बताया कि इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक ने रिवर्स इंजीनियरिंग का यूज किया है.

OLA ने 4 महीने पहले माइक्रोसॉफ्ट से तोड़ी पार्टनरशिप

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला मैप के साथ अपना खुद का इन हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कृत्रिम लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने 4 महीने पहले माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर के साथ की हुई अपनी वर्षो की पार्टनरशिप को तोड़ दिया था. इसके बाद ओला ने अपना पूरा काम इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कृत्रिम पर ट्रांसफर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क