‘बूढ़ा शेर’ माइक टायसन रिंग में करेगा वापसी, सोशल मीडिया के ‘सुल्तान’ को क्या कर… – भारत संपर्क
माइक टायसन और जैक पॉल के बीच होने वाला बॉक्सिंग का महा मुकाबला अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एटीएंडटी स्टेडियम में होगा.Image Credit source: instagram
दुनिया के सबसे खूंखार बॉक्सर माइक टायसन 57 साल की उम्र में एक बार फिर रिंग में वापसी करने जा रहे हैं. टायसन 20 जुलाई को रिंग में वापसी करेंगे और वो पूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पेशेवर बॉक्सर जैक पॉल से मुकाबला करेंगे. आपको बता दें माइक टायसन ने अपने पूरे कैरियर में 58 पेशेवर फाइट की हैं, जिसमें से उनकी 50 फाइट में जीत हुई है. एक समय ऐसा भी था जब माइक टायसन के सामने आने से बॉक्सर घबराते थे, क्योंकि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआती 37 फाइट लगातार जीती थी.
हालांकि, टायसन को करियर के आखिरी मुकाबले में 2005 में हार का सामना करना पड़ा था. 57 साल के टायसन कहते हैं, ‘पॉल ने हाल में खुद को बेहतर किया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने सपने और अनुभव के साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं.’
80 हजार दर्शकों के सामने होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें
माइक टायसन और जैक पॉल के बीच जो मुकाबला होगा उसको देखने के लिए 80 हजार दर्शक पहुंच सकते हैं. टायसन की फैन फॉलोइंग का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं. अब देखना रोचक होगा कि 20 मार्च को रिंग के अंदर टायसन और जैक पॉल में से कौन घूल चाटता है.
2400 करोड़ में बिके प्रसारण के राइट
माइक टायसन और जैक पॉल के बीच होने वाली बॉक्सिंग फाइट के राइट 2 हजार 481 करोड़ रुपए में बिके हैं. आपको बता दें इसके राइट मशहूर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. इस फाइट से जहां टायसन को एक बार फिर रिंग में उतरने का मौका मिल रहा है. वहीं जैक पॉल और नेटफ्लिक्स को भी कई फायदे हो रहे हैं. एक और जैक पॉल वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहते हैं तो दूसरी और नेटफ्लिक्स को इसके प्रसारण से फाइनेंशियल मदद मिलेगी.
इसी स्टेडियम में होगा 2026 फुटबॉल वर्ल्ड कप
माइक टायसन और जैक पॉल के बीच होने वाला बॉक्सिंग का महा मुकाबला अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एटीएंडटी स्टेडियम में होगा. ये वही स्टेडियम है जहां 2026 का फुटबॉल का फाइनल मैच खेला जाना है. एटीएंडटी स्टेडियम इंडोर स्टेडियम है और इसमें एक लाख दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है.
जैक पॉल को हल्के में लेना होगा गलती
पूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और मौजूदा पेशेवर बॉक्सर जैक पॉल को अगर टायसन हल्के में ले रहे हैं तो ये उनकी बड़ी गलती हो सकती है. जैक पॉल ने अभी तक 11 फाइट की हैं, जिसमें से उन्हें 10 में जीत हासिल हुई है. हालांकि, पॉल की जीत पर सवाल उठाए जा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने करियर में कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ फाइट की हैं. पॉल कहते हैं, ‘मेरी निगाहें वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर हैं. अब मेरे पास महानतम हैवीवेट चैम्पियन के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका भी है.
टायसन के लिए फाइट घातक मान रहे एक्सपर्ट्स
इस फाइट से नेटफ्लिक्स को भले ही हजारों करोड़ का फायदा होगा, लेकिन कई एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसी फाइट्स से बॉक्सिंग का स्तर गिरता है. पॉल पहली बार ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं कर रहे। साल 2022 में उन्होंने 47 बार के पूर्व यूएफसी चैम्पियन के खिलाफ फाइट की थी. इसमें भी एक्सपर्ट्स ने दोनों फाइटर की उम्र के बीच अंतर को घातक बताया था. टायसन और पॉल की उम्र में 30 साल का अंतर है, जिस वजह से इस फाइट को लीगल लाइसेंस मिलने में भी परेशानी हो सकती है. हालांकि, उम्र गैप के बावजूद टेक्सास ऐसी बेमेल फाइट को लाइसेंस देने के लिए बदनाम है.