हाथी के हमले में वृद्धा की मौत, ग्रामीणों में दहशत- भारत संपर्क

0

हाथी के हमले में वृद्धा की मौत, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। तौलीपाली में हाथी के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बताया जा रहा है कि महिला जंगल की ओर गई हुई थी। इसी दौरान उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने उसपर हमला कर दिया। घटना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी जा रही है। करतला क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों की मौजूदगी बनी है। हाथी ग्रामीणों के खेतों में लगे फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब जनहानि से ग्रामीणों की टेंशन बढ़ गई है। मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुला सीवर या गड्ढा दिखने पर कहां करें शिकायत? बारिश में कैसे टलेगा खतरा – भारत संपर्क| Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन| *बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क| वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क| तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क