हाथी के हमले में वृद्धा की मौत, ग्रामीणों में दहशत- भारत संपर्क
हाथी के हमले में वृद्धा की मौत, ग्रामीणों में दहशत
कोरबा। तौलीपाली में हाथी के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बताया जा रहा है कि महिला जंगल की ओर गई हुई थी। इसी दौरान उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने उसपर हमला कर दिया। घटना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी जा रही है। करतला क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों की मौजूदगी बनी है। हाथी ग्रामीणों के खेतों में लगे फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब जनहानि से ग्रामीणों की टेंशन बढ़ गई है। मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।