Elon Musk पर ओमान ‘मेहरबान’, AI को बूस्ट देने के लिए किया ये काम – भारत संपर्क

0
Elon Musk पर ओमान ‘मेहरबान’, AI को बूस्ट देने के लिए किया ये काम – भारत संपर्क
Elon Musk पर ओमान 'मेहरबान', AI को बूस्ट देने के लिए किया ये काम

एलन मस्क xAI के मालिक हैं.

Elon Musk Artificial Intelligence Company: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनी एक-दूसरे से होड़ लगा रही हैं. अमेरिका की ही गूगल, मेटा और ओपनएआई के बीच जबरदस्त भिड़ंत चलती रहती है. दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शुमार एलन मस्क भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. उनकी एआई कंपनी xAI दुनिया की टॉप एआई कंपनियों में शामिल है. हाल ही में इस कंपनी को ओमान के तौर पर एक बड़ा पार्टनर मिला है.

ओमान की सरकारी कंपनी ‘ओमान इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी’ (OIA) ने xAI में हिस्सेदारी खरीदी है. एलन मस्क के मालिकाना हक वाली अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ‘xAI’ एआई सेक्टर की टॉप-5 कंपनियों में से एक के तौर पर पहचानी जाती है. एआई इंडस्ट्री में इस कंपनी का बड़ा दखल है.

xAI को मिली बड़ी कामयाबी

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर आपको xAI का Grok AI टूल मिलता है. ओमान समाचार एजेंसी (ONA) के अनुसार, xAI ने हाल ही में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं- यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में एक बड़े डेटा सेंटर की स्थापना और अपने प्लेटफॉर्म, ग्रोक-2 के एडवांस वर्जन का लॉन्च.

ये भी पढ़ें

ओमान के लिए अहम है ये निवेश

ओमान इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन अब्दुलसलाम मोहम्मद अल मुर्शिदी ने इस इन्वेस्टमेंट को काफी अहम बताया. ओमान अलग-अलग सेक्टर्स में ग्लोबल लेवल पर एडवांस टेक्नोलॉजी से फायदा उठाना चाहता है. यह इन्वेस्टमेंट भी ओमान की उसी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है.

पार्टनरशिप का मकसद चुनौतियों को दूर करने के काबिल एक हाई एडवांस्ड AI सिस्टम डेवलप करना है. कंपनी अपने ग्रोक-3 मॉडल को भी अंतिम रूप दे रही है, जिसे दुनिया के सबसे एडवांस AI मॉडल में से एक के तौर पर डिजाइन किया गया है.

xAI की खासियत

xAI प्लेटफॉर्म रियल-टाइम के डेटा को प्रोसेस करने और उसका एनालिसिस करने पर ध्यान लगाता है. यह एक ऐसी खूबी है, जो इसे दूसरे एआई मॉडल्स से अलग करती है. यह बड़े AI मॉडल की परफॉर्मेंस को बढ़ाने और डॉक्यूमेंट, चार्ट, ग्राफ और फोटोग्राफ समेत अलग-अलग तरह के विजुअल डेटा को मैनेज करने के लिए एडवांस टूल्स और एनालिसिस की सुविधा देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबा गुरू घासीदास के मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी प्रासंगिक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| झीलों के शहर नैनीताल से सिर्फ 12KM दूर मौजूद है ये छिपी हुई जगह, ऐसे पहुंचे यहां| Bigg Boss 18: 70 दिन के रिश्ते तोड़ दिया..विवियन डीसेना पर भड़कीं शिल्पा शिरोडकर – भारत संपर्क| IAS कैसे बनते हैं प्रमुख सचिव, कौन करता है इनका प्रमोशन? UP में 7 आईएएस बनेंगे…| MP: चोर काट ले गए ऑक्सीजन प्लांट की पाइप, खतरे में पड़ी मासूमों की जान; डॉक… – भारत संपर्क