नए साल पर लोगों ने खरीदे कंडोम, अंगूर और Ice Cubes, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चखने का… – भारत संपर्क

0
नए साल पर लोगों ने खरीदे कंडोम, अंगूर और Ice Cubes, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चखने का… – भारत संपर्क
नए साल पर लोगों ने खरीदे कंडोम, अंगूर और Ice Cubes, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चखने का भी बना रिकॉर्ड

New Year Eve Orders On Quick Delivery Platforms

भारत में हर खास दिन को मनाने के अलग-अलग अंदाज देखने को मिलते हैं. नए साल से ठीक एक दिन पहले लोग जश्न के साथ नए साल का वेलकम करते हैं. इस दिन पार्टी करने के लिए लोग अलग-अलग चीजें भी ऑर्डर करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 31 दिसंबर की रात भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया. इस साल क्विक डिलीवरी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म को क्या-क्या ऑर्डर मिले इसकी पूरी डिटेल्स सामने आ गई है. स्विगी इंस्टामार्ट, बिगबास्केट और ब्लिंकिट ने अपने कस्टमर्स के ऑर्डर्स की जानकारी एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.

ब्लिंकिट पर नमकीन ने तोड़ा रिकॉर्ड

ब्लिंकिट के को फाउंडर अलबिंदर ढींडसा के मुताबिक, चिप्स, नमकीन और कोक शाम को काफी ऑर्डर किए गए. अलबिंदर एक्स प्लेटफॉर्म पर बताया कि उनके डिलीवरी एजेंट्स ने 31 दिसंबर को रात 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट डिलीवर किए हैं. वहीं 6,834 पैकेट आइस क्यूब्स के डिलीवर किए थे.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा चॉकलेट फ्लेवर कंडोम 39 प्रतिशत ऑर्डर थे, स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के 31 प्रतिशत और बबलगम के 19 प्रतिशत ऑर्डर किए गए.

ब्लिंकिट इंस्टामार्ट पर अंगूर और आईसक्यूब के ऑर्डर

साल के आखिरी दिन ब्लिकिंट पर अंगूर के ऑर्डर भी काफी देखने को मिले. इसके अलावा स्विगी इंस्टामार्ट पर लोगों ने शाम 7:30 बजे प्रति मिनट 853 चिप्स ऑर्डर किए. इंस्टामार्ट के को-फाउंडर फणी किशन ए ने एक्स पोस्ट में खुलासा किया कि शाम में इस दौरान 119 किलोग्राम बर्फ भी डिलीवर की गई है.

भारत में क्विक ई-कॉमर्स पलेटफॉर्म की फास्ट डिलीवरी के वजह से काफी लोगों को फायदा हुआ है. ये प्लेटफॉर्म देर रात को मिनटों में लोगों के पास उनकी जरूरत की चीजें डिलीवर करने के बेहतरीन ऑप्शन बनकर सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क