2 अक्टूबर को सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता…- भारत संपर्क

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया गया । स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन गांधी जयंती पर विविध आयोजन हुए। इसी क्रम में रेलवे क्षेत्र के स्टेशन रोड बारह खोली चौक में सोलापुरी माता पूजा आयोजन स्थल पर सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने वृहद सफाई अभियान चलाकर आसपास क्षेत्र की सफाई की। हाथों में झाड़ू लेकर वालंटियर ने पूरे परिसर की सफाई कर उसे निर्मल कर दिया। समिति के अध्यक्ष वी रामाराव ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जयंती के अवसर पर इस अभियान को चलाया गया है। आगामी दिनों में रेलवे क्षेत्र के आसपास के दूसरे इलाकों में भी इसी तरह स्वच्छता कार्यक्रम किए जाने की बात समिति के पदाधिकारियो ने की । इस मौके पर बड़ी संख्या में समिति के सदस्य सफेद गणवेश में मौजूद रहे ।

इस सफाई अभियान में सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष वी रामा राव, सचिव एस साई भास्कर, अयोजन सचिव एल श्रीनिवास, डी वासु, कोष अध्याक्ष वी शंकर राव, टी गिरधर राव , टी दिवाकर, के शंकर राव, एस श्रीनिवास, हरीश बाबू, नरेश, प्रवीण, साई कुमार, सिद्धांत रेड्डी, राज आदि मौजूद रहें।