एक तरफ रिकवरी नोटिस दूसरी ओर फर्जी प्रस्ताव कर किया जा रहा…- भारत संपर्क
एक तरफ रिकवरी नोटिस दूसरी ओर फर्जी प्रस्ताव कर किया जा रहा राशि आहरण, ग्राम पंचायत रजगामार के उपसरपंच और पंचों ने की सभी योजनाओं के राशि आहरण पर रोक लगाने की मांग
कोरबा। ग्राम पंचायत रजगामार के सचिव बर्खास्त है। सरपंच पर कार्रवाई नहीं हो रही है। अनुविभागीय अधिकारी ने रिकवरी का नोटिस थमाया है। इसके बावजूद फर्जी प्रस्ताव कर राशि आहरण किया जा रहा है। सभी योजनाओं के राशि आहरण पर रोक लगाने की मांग उपसरपंच और पंचों ने की है।उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद राठौर और पंचों ने कोरबा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से मामले की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत रजगामार में समान्य सभा बैठक की सूचना 12 अगस्त 2024 को निकाली गई एवं बैठक दिनांक 13 अगस्त 2024 को ही थी, जबकि पंचायत राज अधिनियम में स्पष्ट उल्लेख है कि बैठक की सूचना 7 दिवस पूर्व निकालने का प्रावधान है। 13 अगस्त को बैठक निरस्त करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा एवं सचिव ग्राम पंचायत रजगामार को पत्र प्रेषित किया गया था। फिर आज तक बैठक की सूचना नही दी गई। परंतु फर्जी प्रस्ताव कर राशि आहरण किया जा रहा है। 28.08.2024 को 595000 रुपए एवं 14.10.2024 को 789200रु आहरण किया गया है। जो न्याय संगत नहीं है।जबकि अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा वसूली हेतु पत्र जारी किया गया है। फिर भी उनके द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम पंचायत रजगामार के तात्कालिन सचिव ईश्वर घिरहे को बर्खास्त कर दिया गया है, किंतु सरपंच के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई है।जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है और नियम विरुद्ध तरीके से राशि आहरण किया जा रहा है। मांग की गई है कि जब तक सरपंच पर कार्यवाही नहीं हो जाती तक तक सभी योजनाओं की राशि आहरण पर रोक रोक लगाई जाए।