सिंगापुर ने एक तरफ इजराइल को दिया बड़ा झटका, दूसरी तरफ भारत से मिलाया हाथ |… – भारत संपर्क

0
सिंगापुर ने एक तरफ इजराइल को दिया बड़ा झटका, दूसरी तरफ भारत से मिलाया हाथ |… – भारत संपर्क
सिंगापुर ने एक तरफ इजराइल को दिया बड़ा झटका, दूसरी तरफ भारत से मिलाया हाथ

जयशंकर सिंगापुर को तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

सिंगापुर अधिकारियों ने हाल ही में इजराइल एंबेसी को उसकी फेसबुक पोस्ट पर खरी खोटी सुनाई है. जिससे फिलिस्तीनी मुद्दे पर दोनों देशों में दरारें आती साफ नजर आ सकती हैं. लेकिन भारत के साथ एक बार फिर सिंगापुर ने अपने मैत्री संबंधों का इजहार किया है. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 25 मार्च को सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन लूंग, विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की है और रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की है.

जयशंकर सिंगापुर को तीन दिवसीय दौरे पर हैं और शनिवार को यहां पहुंचे हैं. उन्होंने रविवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया और शनिवार को निवेशकों से मुलाकात की. सिंगापुर के बाद विदेश मंत्री फिलीपींस और मलेशिया के लिए रवाना होंगे. जयशंकर के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी थी की कि 23-27 मार्च की यात्रा तीन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित होगी और आपसी चिंता के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर एक होकर काम करने के अवसर प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें

राजनयिक संबंधों के 60 साल

जयशंकर ने सिंगापुर के विदेमंत्री विवियनबाला से मुलाकात करने के बाद एक्स पर लिखा, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियनबाला से मिलकर खुशी हुई. हमने अपनी द्विपक्षीय सहयोग प्रगति की समीक्षा के लिए होने वाली अगली आईएसएमआर बैठक की तैयारियों के बारे में बात की है, चर्चा में इंडो-पैसिफिक और पश्चिम एशिया के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.”

इजराइल से क्यों गुस्सा हुआ सिंगापुर

हाल ही में इजराइल एंबेसी ने फिलिस्तीन को लेकर एक फेसबुक पोस्ट की थी जिसमें एंबेसी ने लिखा था कि मुसलमानों की किताब कुरान में फिलिस्तीन का जिक्र नहीं है लेकिन इजराइल का नाम कई बार आया है. इस बात के उपर इजराइल एंबेसी ने दावा किया था कि फिलिस्तीन के जमीन यहूदियों की है न कि फिलिस्तीनियों की. इस पोस्ट को सिंगापुर अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए डिलीट करवा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिलाध्यक्ष मोहित ने ली जिला पदाधिकारियों की प्रथम बैठक,…- भारत संपर्क| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क