समरसता दिवस पर बीएमएस ने जरूरतमंद वनवासियों का कराया हेल्थ…- भारत संपर्क

0

समरसता दिवस पर बीएमएस ने जरूरतमंद वनवासियों का कराया हेल्थ चेकअप, दवाई व कंबल का किया गया वितरण

कोरबा। सोमवार को भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन द्वारा संघ संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य वनवासी क्षेत्र ग्राम सपलवा में संगठन द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जरूरतमंद ग्रामवासियों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर दवाई, कंबल, पुराने अच्छे कपड़े, बच्चों को फल व बिस्किट वितरण कर सभी ग्रामीणों के साथ सामूहिक सामाजिक समरसता भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में ठेंगड़ी के छायाचित्र के समक्ष संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पित कर श्रमिक गीत के साथ श्रद्धांजलि दी गई। संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष समरसता दिवस के रूप में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी तारतम्य में संगठन के पदाधिकारी सपलवा में जनजातीय समुदाय व अन्य जाति के लोगों के बीच पहुंचे। जो दैनिक जीवन में उपयोगी छोटी-छोटी संसाधनों से वंचित रहते हैं। संगठन ने गांव में निवासरत सभी वनवासी गरीब परिवारों को एकत्र कर एक शिविर के माध्यम से सामाजिक समरसता के तहत हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर कंपनी के डॉ. अरविंद कुमार व उनकी टीम के द्वारा ग्रामीण का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यकता अनुसार दवाई का वितरण कर ग्राम सपलवा के सभी 200 गरीब परिवारों को कंबल व बच्चों को फल, बिस्किट, पुराने अच्छे कपड़े वितरण किया गया। कार्यक्रम में टिकेश्वर सिंह राठौर अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, अध्यक्षता अश्विनी कुमार मिश्रा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. एस. के. चंद्रा, मंच संचालन अशोक कुमार सूर्यवंशी, (महामंत्री), बी.एस. शाही नगर उपकार्यवाह, हर्षवर्धन शर्मा नगर उपकार्यवाह, ललित सिंह सरपंच ग्राम पंचायत सपलवा के अलावा भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन कोरबा, कुसमुंडा,गेवरा व दीपका क्षेत्र के जेसीसी, सेफ्टी, वेलफेयर बोर्ड सदस्य तथा सभी इकाइयों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्राम सपलवा के ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम