दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव…

0
दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव…
दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव मैरिज है...

दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस Image Credit source: Instagram

अपने यहां शादी किसी त्योहार से कम नहीं होता है. कई बार फूफा जी नाराज हो जाते है, तो कभी-कभी तो जीजा जी को मनाना पड़ता, इसके अलावा रस्में, खाना-पीना, डांस, गाना-बजाना, सब कुछ होता रहता है.ब्राइडल एंट्री के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. ये खास इसलिए होते क्योंकि लोग शादी से एंट्री को लेकर पहले से ही तरह-तरह के आइडियाज सोचते हैं. अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो आपको इस लेवल कई वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. लेकिन फिलहाल दुल्हन की एंट्री का एक काफी क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों अपने ही शादी में दुल्हन का डांस करना एक आम बात हो चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये अब ट्रेंडिंग में भी है.लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उन सबसे अलग है, क्योंकि इस वीडियो में दूल्हा चुपचाप खड़ा है और दुल्हन जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. वैसे वीडियो में ये कपल बहुत ही ज्यादा स्वीट नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्टेज पर एंट्री लेती है और रहे सलामत मेरा सजना पर परफॉर्म करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद इसमें कोई शक नहीं है कि ये वीडियो में कपल डांस के वक्त काफी ज्यादा स्वीट नजर आ रहा है, क्योंकि दुल्हन के डांस पर दूल्हा थोड़ा-थोड़ा मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर divya_upadhyay13 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि 36 के 36 गुण मिल गए…’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ यकीन मानों ये पक्का लव मैरिज होगी.’ एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि हाय…इस कपल के अंदाज ने मेरा दिन बना दिया है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क| Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…| दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव…