दूल्हे के नाम के ऊपर राहुल गांधी की तस्वीर, शादी का कार्ड देखते ही मेहमान भी रह गए…

0
दूल्हे के नाम के ऊपर राहुल गांधी की तस्वीर, शादी का कार्ड देखते ही मेहमान भी रह गए…
दूल्हे के नाम के ऊपर राहुल गांधी की तस्वीर, शादी का कार्ड देखते ही मेहमान भी रह गए सन्न... BJP ने ली चुटकी

शादी के कार्ड पर राहुल गांधी की फोटो.

देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल है. लोगों को हमेशा से ही यह जिज्ञासा रहती है कि राहुल बाबा शादी कब और किससे करेंगे. इस बीच शादी के एक कार्ड ने खलबली मचा दी है. इसमें दूल्हे के नाम के ठीक ऊपर राहुल गांधी की तस्वीर लगी है. जिस किसी ने भी यह कार्ड देखा वो सन्न रह गया. लेकिन इसके पीछे का कारण कुछ और ही है.

दरअसल, ये कार्ड मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के परिवार में हो रही शादी का है. शादी के इस कार्ड पर राहुल गांधी का और उनकी मां सोनिया गांधी के फोटो छपे हैं. ग्वालियर के रहने वाले प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया ने अपनी बहन की शादी का खास कार्ड छपवाया है. कार्ड पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फोटो फ्रंट कवर पर छपवाई है. उनके साथ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो भी मौजूद है. यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

क्यों छपवाया ऐसा कार्ड?

ये भी पढ़ें

कार्ड छपवाने वाले युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया का कार्ड पर राहुल सोनिया के फोटो छपवाने को लेकर कहना है कि संविधान बनाकर दलितों को समाज मे बराबरी का स्थान डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दिलाया. वहीं आज के दौर में संविधान की रक्षा करने के लिए लड़ाई राहुल गांधी कर रहे हैं. इसलिए जिस तरह बाबा साहब दलितों के लिये भगवान है, उसी तरह अब राहुल गांधी भी बाबा साहब की तरह उनके भगवान तुल्य है. इसलिए उनके फोटो को बाबा साहब के साथ छपवाया है. राहुल गांधी जैसे बेटे को जन्म सोनिया गांधी ने दिया, इसलिए उनके फोटो को भी कार्ड पर बराबरी का स्थान दिया है.

Capture

BJP ने ली चुटकी

शादी के कार्ड राहुल गांधी का फोटो छपने पर बीजेपी चुटकी लेकर तंज कस रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर भदौरिया का कहना है कि योगेश दंडोतिया ने राहुल औऱ सोनिया गांधी को सम्मान दिया, ऐसे में बीजेपी उनकी भावनाओं का आदर करती है, तंज कसते हुए साथ मे यह भी कहा कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड अभी तक नहीं छपा है लेकिन कम से कम राहुल गांधी का शादी के कार्ड पर फोटो तो छप ही गया. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह कार्ड राहुल गांधी तक पहुंचे और जल्द राहुल गांधी शादी करें औऱ उनकी शादी का कार्ड छपे, जिससे सभी को खुशी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में वन प्रबंधन की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं का अध्ययन करने पहुंचा आईएफएस अधिकारियों का दल – भारत संपर्क न्यूज़ …| Vivo V50 से iQOO Neo 10R तक, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ आ रहे ये नए… – भारत संपर्क| Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ के वो 5 सीन, जिसे देखने के… – भारत संपर्क| दूल्हे के नाम के ऊपर राहुल गांधी की तस्वीर, शादी का कार्ड देखते ही मेहमान भी रह गए…| सूर्या के सामने मुंबई की टीम का हुआ बुरा हाल, बड़े मैच में घटी ये अनहोनी – भारत संपर्क