शाहरुख की King पर Fake न्यूज की बहार, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद झूठ की ऐसे निकाल… – भारत संपर्क


शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ‘किंग’ के नाम से एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी उस फिल्म में नजर आने वाली हैं. लंबे समय से फिल्म पर काम चल रहा है. सुजॉय घोष ने कहानी लिखी है और सिद्धार्थ आनंद फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस की एक्साइटमेंट दिखती रहती है.
इस एक्साइटमेंट के बीच फिल्म को लेकर फर्जी बातें भी सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ जाती है. हालांकि, ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ आनंद ने उन फर्जी खबरों की हवा निकालने का रास्ता ढूंढ लिया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि ‘किंग’ को लेकर कोई नई बात शुरू होती है, उसके थोड़े समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर सिद्धार्थ का एक पोस्ट सामने आता है, जिसके बाद तमाम बातें गलत साबित हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें
दीपिका से जुड़ी खबर पर विराम
7 अप्रैल को रिपोर्ट के हवाले से ऐसी खबर सामने आई थी ‘किंग’ में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. कहा गया है कि वो सुहाना की मां के रोल में दिखने वाली हैं. 7 अप्रैल को ही सिद्धार्थ ने X पर एक पोस्ट किया और अंग्रेजी में बस एक शब्द लिखा, “FALSE” (गलत). अब उनका ये पोस्ट किस संदर्भ में था, उन्होंने ये तो नहीं बताया, लेकिन ऐसी बातें शुरू हो गईं कि वो दीपिका वाली खबर की ही बात कर रहे हैं और वो ये साफ कर रहे हैं कि दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं बल्कि ये गलत खबर है.
False.
— Siddharth Anand (@justSidAnand) April 7, 2025
8 अप्रैल को उनका एक और पोस्ट सामने आया. इस बार उन्होंने अंग्रेजी में लिखा, “FALSE AGAIN” यानी फिर से गलत. उनके इस पोस्ट को सोनम बाजवा से जोड़कर देखा गया. दरअसल, दीपिका के बाद सोनम बाजवा का नाम भी इस फिल्म से जुड़ना लगा था. कहा जाने लगा कि सोनम से फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, सिद्धार्थ के इस पोस्ट के बाद सोनम वाली खबर पर भी विराम लग गया.
Again, false.
— Siddharth Anand (@justSidAnand) April 8, 2025
शूटिंग में देरी की खबर
हाल ही में रिपोर्ट के हवाले से ऐसी भी खबर आई थी कि ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने में देरी होने वाली है. हालांकि, सिद्धार्थ आनंद ने इस खबर पर भी फुल स्टॉप लगा दिया. 8 अप्रैल को उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “मई 2025.” उनके पोस्ट के बाद ऐसी बातें होने लगी कि फिल्म में कोई देरी नहीं होने बल्कि इसी साल मई में शूटिंग शुरू होगी.
May 2025!
— Siddharth Anand (@justSidAnand) April 8, 2025
सिद्धार्थ भले ही इस बारे में नहीं बता रहे हैं कि उनका पोस्ट किस सेंस में है, लेकिन उनके पोस्ट की टाइमिंग ऐसी है कि अपने आप उसका लिंक फिल्म से जुड़ जा रहा है. अब वो सच में फिल्म को लेकर ही ये सारे पोस्ट कर रहे हैं या फिर कोई दूसरी वजह है, इस बारे में तो वो ही बेहतर बता सकते हैं.