*प्रियंवदा सिंह जूदेव की पहल पर भड़िया आश्रम की छात्राओं को मिली राहत*- भारत संपर्क

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा सिंह जूदेव की पहल पर जिला प्रशासन ने बगीचा ब्लाक के भड़िया में स्थित छात्रावास वाशरूम और फर्श की मरम्मत के साथ सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए कदम उठाया है। आदिवासी विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास का प्रियंवदा सिंह जूदेव बीते वर्ष दिसंबर माह में निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें आश्रम के क्लास रूम और कन्या छात्रावास की बदहाली की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होनें क्लास रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्लास रूम का फर्श पूरी तरह से जर्जर मिला। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बताया था कि इस जर्जर फर्श में फिसल कर कई बार वे गिर कर चोटिल हो जाते हैं। दरअसल,भवन निर्माण के दौरान ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही से ऐसी स्थिति बनी थी। सबसे खराब स्थिति कन्या छात्रावास की थी। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के वासरूम के दरवाजे क्षतिग्रस्त मिले थे। इस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य से नाराजगी जताई थी। छात्राओं ने छात्रावास से गंदे पानी की निकासी की समस्या की भी शिकायत की थी। इस पर जूदेव ने कलेक्टर रोहित व्यास को पत्र लिख कर छात्रावास की समस्या से अवगत कराया था। पत्र पर कार्रवाई करते कलेक्टर व्यास ने आदिम जनजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त को छात्रावास की समस्या को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया था। विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत कराने के साथ ही कन्या छात्रावास के वासरूम की मरम्मत भी कराई है। इससे यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बडी राहत मिली है। भड़िया के छात्रावास में सबसे बड़ी समस्या बाउंड्रीवाल ना होने की है। अध्ययनरत छात्राओं ने बताया कि दिन ढलते ही छात्रावास के आसपास संदिग्ध लोग डेरा जमा लेते हैं। इससे छात्राएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है। समस्या को गंभीर बताते हुए जूदेव ने कलेक्टर से छात्रावास के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण और निर्माण होने तक सुरक्षा व्यवस्स्था करने को कहा था। प्रशासन ने तात्कालिक व्यवस्था करते हुए पुलिस पेट्रोलिंग की व्यव्स्था करते हुए बाउंड्रीवाल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने में जुटी हुई है।