मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक और जनहितैषी फैसला, जमीन के…- भारत संपर्क

0
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक और जनहितैषी फैसला, जमीन के…- भारत संपर्क

रायपुर 25 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब जमीनों के नामांतरण के लिए तहसीलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नामांतरण का अधिकार तहसीलदार से लेकर पंजीयक को दे दिया गया है। इस आशय की अधिसूचना 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है।

जमीन की खरीदी के बाद उसका नामांतरण आवश्यक होता है। इसके लिए अभी संबंधित तहसील में आवेदन देना होता था। तहसीलदार के कोर्ट से आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। इससे जमीन के फर्जीवाड़ा की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा नामांतरण की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित रहने के कारण भूमि स्वामियों को परेशानी होती थी। राज्य सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 110 के अधीन तहसीलदार को प्राप्त नामांतरण की शक्तियां, जिले में पदस्थ रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार को दे दिया है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| सरकंडा में बोरवेल मशीन जब्त, प्रशासन की सख्ती जारी — भारत संपर्क| नगर भवन पर निकली मां सोलापुरी, भक्तों ने राह में स्वयं को…- भारत संपर्क| CSK के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को देख क्यों चीखने लगीं काव्या मा… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ…- भारत संपर्क