उधर इजिप्ट में चल रही युद्ध विराम की बात, इधर हूतियों ने अमेरिका ब्रिटेन को दिया झटका… – भारत संपर्क

0
उधर इजिप्ट में चल रही युद्ध विराम की बात, इधर हूतियों ने अमेरिका ब्रिटेन को दिया झटका… – भारत संपर्क
उधर इजिप्ट में चल रही युद्ध विराम की बात, इधर हूतियों ने अमेरिका-ब्रिटेन को दिया झटका

हूती विद्रोह

गाजा पर इजराइली हमलों के खिलाफ यमन के हूती विद्रोहियों के लाल सागर (रेड सी) में हमले लगातार जारी हैं. अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना तमाम ऑपरेशन के बाद भी हूतियों के हमलों पर विराम लगाने में नाकाम होती दिखाई दे रही है. हाल ही में हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने एक तेल टैंकर पर हमले और अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने की जिम्मेदारी ली है.

राफा में इजराइल के हमलों की तैयारी के बीच एक बार फिर हूतियों ने एक ब्रिटिश ऑयल शिप एंड्रोमेडा स्टार और अमेरिका सेना के MQ-9 रीपर ड्रोन को निशाना बनाया है. खबरों के मुताबिक, इस हमले में अमेरिकी सेना का ड्रोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं ब्रिटिश शिप को मामूली नुकसान हुआ है.

अमेरिकी सेना ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी सेना ने बताया कि हूती विद्रोह ने लाल सागर में कई लक्ष्यों पर तीन एंटीशिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और एमवी एंड्रोमेडा स्टार को क्षतिग्रस्त कर दिया. USM सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “एमवी एंड्रोमेडा स्टार को मामूली नुकसान हुआ है, और शिप ने अपना सफर जारी रखा है.”

ये भी पढ़ें

अमेरिकी सेना को पहुंच रहा नुकसान

बता दें कि यमन के इन हमलों का जवाब देने के लिए क्षेत्र में अमेरिकी गठबंधन सेना कई ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. यमन के सरकारी TV चैनल पर सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने ये भी बताया कि यमनी एयरफोर्स ने एक अमेरिकी ड्रोन को भी गिराया है. अमेरिकी गठबंधन सेना के ऑपरेशन शुरू करने के बाद से ये तीसरा ड्रोन है जो हूतियों ने मार गिराया है. अमेरिकी सेना ने अभी तक अपने ड्रोन के हमले का शिकार होने पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन CBS न्यूज ने यमन के अंदर एक एमक्यू-9 के दुर्घटनाग्रस्त होने की तजदीक की है.

गाजा में शांति होने तक हूती विद्रोहियों ने अपने हमले जारी रखने के लिए कहा है. कुछ खबरों के मुताबिक हूती ग्रुप को अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा समझौते के लिए कई ऑफर भी दिए जा चुके हैं लेकिन वे किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …