कौन से आईपैड पर FM निर्मला सीतारमण ने पढ़ा बजट, नाम दिया है इसे ‘बही खाता’ |… – भारत संपर्क

0
कौन से आईपैड पर FM निर्मला सीतारमण ने पढ़ा बजट, नाम दिया है इसे ‘बही खाता’ |… – भारत संपर्क
कौन से आईपैड पर FM निर्मला सीतारमण ने पढ़ा बजट, नाम दिया है इसे 'बही-खाता'

एप्पल के इस आईपैड की शुरुआती कीमत 39,900 रुपए हैImage Credit source: PTI

FM Nirmala Sitharaman: आम चुनाव से पहले गुरुवार यानी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. निर्मला सीतारमण का ये 6वां बजट है. इससे पहले वो 5 यूनियन बजट पेश कर चुकी हैं. आपको बता दें सरकार अंतरिम बजट चुनाव से पहले पेश करती है, जिसमें चुनाव तक सरकार के खर्च का ब्यौरा होता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक बही-खाता शैली की थैली में लिपटा डिजिटल टैबलेट लेकर संसद पहुंची थी. ऐसा तीसरी बार है जब संसद में पेपरलेस बजट पेश किया गया है. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. आइए जानते हैं वित्त मंत्री ने किस आईपैड की मदद से संसद में अंतरिम बजट पेश किया.

ये भी पढ़ें

कौन सा टैबलेट यूज करती हैं FM सीतारमण?

निर्मला सीतारमण ने देश की संसद में 6वीं बार बजट पेश किया है. वो पहली ऐसी वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने कागज रहित बजट पेश किया हो. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी शुरुआत 2022-23 के यूनियन बजट से की थी, जिसमें वित्तमंत्री ने टैबलेट की जरिए बजट पेश किया था. जानकारी के अनुसार बीते साल की तरह इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Apple iPad (10th gen) के जरिए बजट पेश किया.

FM ने इस टैबलेट को दिया ‘बही-खाता’ नाम

वित्त मंत्री ने जिस टैबलेट के जरिए चुनाव से पहले 2024 अंतरिम बजट पेश किया है, उसे उन्होंने ‘बही-खाता’ दिया है. वित्त मंत्री इस बही-खाता को लाल कपड़े में लपेटकर संसद पहुंची थी, इस मौके पर वह नीले रंगी की साड़ी पहनी हुई थी. राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले वित्त मंत्री ने अपने अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय के बाहर तस्वीर खिंचवाई.

कितने रुपए में आता है Apple iPad

जिस एप्पल आईपैड के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है, वो Apple iPad (10th gen) है. एप्पल के इस आईपैड की शुरुआती कीमत 39,900 रुपए है जो कि 64GB स्टोरेज के वेरिएंट के साथ आता है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क