अमेरिका आखिर किस तरफ? UN में छोड़ा इजराइल का साथ, अब गाजा की तबाही में ‘योगदान’ | usa… – भारत संपर्क

0
अमेरिका आखिर किस तरफ? UN में छोड़ा इजराइल का साथ, अब गाजा की तबाही में ‘योगदान’ | usa… – भारत संपर्क
अमेरिका आखिर किस तरफ? UN में छोड़ा इजराइल का साथ, अब गाजा की तबाही में 'योगदान'

अमेरिका 50 F-15 इजराइल को बेचेगा.

गाजा जंग की शुरुआत से ही इजराइल का साथ देने वाले अमेरिका ने हाल ही में सीजफायर न होने को लेकर चिंता जाहिर की थी. अमेरिका के बदले रुख से दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी भी आई है. इजराइल को हथियार और माली मदद देने वाला अमेरिका इन दिनों गाजा में मानवीय संकट को लेकर चिंतित नजर आया है. लेकिन CNN की आई रिपोर्ट ने नया खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की बमबारी का विरोध करने वाले बाइडेन ने इजराइल के साथ एक और डील की है. खबर है कि अमेरिका 50 US F-15 फाइटर जेट इजराइल को बेचेगा.

यह सौदा 18 बिलियन डॉलर से अधिक का होने की उम्मीद है. 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी भयानक जंग शुरू होने के बाद से यह इजराइल को सबसे बड़ी अमेरिकी सैन्य बिक्री होगी.

इजराइल सेना पर अभी 91 F-15 हैं.

जो बाइडेन प्रशासन जल्द ही इस डील के बारे में कांग्रेस को सूचित करेगा जिसके बाद इस डील को हरी झंडी मिल जाएगी. CNN के मुताबिक एफ-15 सौदे के लिए कांग्रेस की अधिसूचना की जरूरत होती है. CNN ने ये भी बताया कि बाइडेन प्रशासन ने जनवरी के अंत में एफ-15 बिक्री के बारे में सदन के विदेश मामलों और सीनेट की विदेश संबंध समितियों को अनौपचारिक रूप से सूचित किया था. बता दें इजराइल सेना के पास अभी 91 F-15 लड़ाकू विमान हैं.

ये भी पढ़ें

अमेरिका आखिर किस तरफ?

अमेरिका शुरु से ही इजराइल का बड़ा समर्थक रहा है. लेकिन गाजा में इजराइली हमलों के बाद पैदा हुए मानवीय संकट ने बाइडेन प्रशासन पर बड़ा दबाव बनाया है. अमेरिका के अंदर ही कई फिलिस्तीनी समर्थित प्रदर्शन हुए हैं. जिसके बाद अमोरिका ने जंग रुकवाने को लेकर UN में आए प्रस्ताव को वीटो नहीं किया. जिसके बाद इजराइल और अमेरिका के रिश्ते थोड़े खराब हुए थे. अब नई डील के बाद देखना होगा अगली शांति वार्ता में अमेरिका इजराइल पर दबाव बनाता है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…