एक बार फिर पुलिस बनी तारणहार, जहर सेवन करने वाली महिला को…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
यदुनंदन नगर रोड तिफरा निवासी महिला ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाने के लिए भी कोई साधन उपलब्ध नहीं था। इसकी सूचना सरकंडा ईगल वन को मिली । तुरंत मौके पर आरक्षक राकेश काछी और चालक रमेश साहू पहुंचे, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए गंभीर हालत में महिला को उपचार हेतु सिम्स में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच सकी। एक बार फिर से एसपी ने इन दोनों पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया है।
Post Views: 5