कभी भारत को दिया था कर्ज पर ज्ञान, आज इंडियन इकोनॉमी हुई…- भारत संपर्क

0
कभी भारत को दिया था कर्ज पर ज्ञान, आज इंडियन इकोनॉमी हुई…- भारत संपर्क

भारत की इकोनॉमी की रफ्तार देखकर सभी लोग कायल होने के साथ हैरान भी है. भारत को ग्लोबल इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन माना जा रहा है. यहां तक की भारत को चीन के विकल्प के तौर पर मजबूती के साथ देखा जा रहा है. अब वो लोग भी भारत की इकोनॉमी पर कुर्बान हो रहे हैं जो 40 दिन पहले भारत को उसके कर्ज पर ज्ञान दे रहे थे. भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ के आउटलुक को बढ़ा रहे हैं. आने वाले सालों में भारत को विकसित राष्ट्र होने का दावा कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही बयान आईएमएफ की ओर से आया है. जिसने दिसंबर के महीने में भारत के बढ़ते कर्ज चिंता जाहिर की थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में आईएमएफ ने भारत की इकोनॉमी को लेकर क्या कहा था.

आईएमएफ ने बढ़ाया है अनुमान

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि भारत की आर्थिक सफलता पिछले वर्षों में किए गए सुधारों पर आधारित है और विश्वास जताया कि देश 2027 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा. क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने गुरुवार को पत्रकारों के एक ग्रुप से कहा कि भारत का वर्ल्ड इकोनॉमी में एक उज्ज्वल स्थान रहा है और यह अब भी जारी है. हम 2024 में भारत के वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर रहे हैं. 2023 में मजबूत प्रदर्शन के कारण ऐसा किया जा रहा है. भारत की सफलता पिछले वर्षों में किए सुधारों पर आधारित है.

भारत ने डिजिटली किया है मजबूत

जॉर्जीवा ने कहा कि भारत को डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, डिजिटल आईडी और डिजिटल को देश की एक मजबूत ताकत बनाने से सबसे अधिक फायदा मिला है. इससे छोटे उद्यमी बाजारों में प्रवेश कर पाते हैं जैसा कि वे पहले नहीं कर पाते थे. आईएमएफ चीफ ने कहा कि अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत मानता है कि इनोवेशन ही भविष्य में प्रतिस्पर्धात्मकता को आगे बढ़ाएगा, आरएंडडी में बहुत प्रभावी तथा कुशल निवेश जैसा कि हमने चंद्रमा पर उतरना…. यह भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत नींव रखता है. भारत को उसकी आजादी के 100 साल पूरे होने यानी 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे काफी हद तक हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे इसके असंभव होने का कोई कारण नजर नहीं आता.

ये भी पढ़ें

कभी कर्ज को लेकर दिया था ज्ञान

इससे पहले दिंसबर 2023 में आईएमएफ ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत को लेकर एक अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट में भारत पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर चिंता जाहिर की गई थी. आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इतने कर्ज से भारत को लॉन्गटर्म रिस्क ज्यादा है. देश पर कुल कर्ज 205 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. मार्च 2023 में देश पर कुल कर्ज 200 लाख करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि सितंबर 2023 तक इस कर्ज में 5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो चुकी है. अगर भारत सरकार का कर्ज इसी रफ्तार के साथ बढ़ता रहा तो देश पर सकल घरेलू उत्पाद का 100 फीसदी कर्ज हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: सौरभ नामदेव बने ABVP के जिला संयोजक- भारत संपर्क| तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क