चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया…- भारत संपर्क

0
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया…- भारत संपर्क

सीपत थाना पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दो गंभीर मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण कुमार मवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
प्रवीण कुमार मवार, उम्र 35 वर्ष
पिता – महेंद्र सिंह मवार
निवासी – ग्राम उनी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

थाना सीपत में महिला और नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो और वीडियो को इंटरनेट के माध्यम से अपलोड व शेयर करने के आरोप में आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के निर्देशन में सायबर सेल की सहायता से आरोपी की पहचान की गई।

जांच में सामने आया कि उक्त आपत्तिजनक सामग्री मोबाइल धारक प्रवीण कुमार मवार द्वारा शेयर की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने सबूत के तौर पर उसका मोबाइल फोन जप्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे एवं आरक्षक प्रकाश जगत की अहम भूमिका रही।

बिलासपुर पुलिस की अपील:
बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी महिला या बच्चे की अश्लील सामग्री को इंटरनेट या मोबाइल के माध्यम से शेयर करना गंभीर अपराध है। ऐसे कार्यों से बचें और समाज में स्वस्थ माहौल बनाए रखने में सहयोग करें।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क| किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क| चकरभाठा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 2 किलो से अधिक मादक…- भारत संपर्क