*डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह का मेडिकल कॉलेज रायपुर मे होगा निशुल्क…- भारत संपर्क

0
*डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह का मेडिकल कॉलेज रायपुर मे होगा निशुल्क…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल से डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह की आंख का निशुल्क उपचार रायपुर के मेडिकल कॉलेज मे किया जाएगा।जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय मे आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम मे डेढ़ साल के मासूम जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि अज्ञात बीमारी के कारण जयंत के बाएं आँख की रौशनी चली गईं है। उन्होंने बताया कि बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।अंततः, चिकित्स्कों ने उन्हें बड़े अस्पताल मे जयंत का जांच कराने की सलाह दी है,लेकिन आर्थिक तंगी के कारण, वे इलाज नहीं करा पा रहे है। मामले की संज्ञान मे आते ही सीएम हाउस, बगिया ने जयंत के इलाज की व्यवस्था की, उसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर मे भर्ती करा दिया गया है, आँखो की जांच पूरी हो जाने के बाद, डॉक्टर आगे के उपचार का निर्णय करेंगे। जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बेटे के इलाज की व्यवस्था के लिए आभार जताया है। इसी प्रकार जिले के फरसाबहार ब्लॉक के सुईजोर निवासी माणिक चंद राम एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना मे उनके पैर मे गंभीर चोट आई थी,जिससे उन्हें चलने फिरने मे तकलीफ हो रही थी।मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर, माणिक चंद को इलाज के लिए अंबिकापुर मे भर्ती करा दिया गया है,और इनका पैर का सफल ऑपरेशन हो चुका है, यहाँ चिकित्सक उनका बेहतर उपचार कर रहे हैँ. इसी प्रकार क़ृषि कॉलेज, गरियाबंद की छात्रा नताशा भगत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर मे भर्ती कराया गया है. नताशा के पिता कमलेश भगत ने बताया, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दूरभाष से बताया कि 19 साल कि नताशा की तबियत एक दिन घर मे अचानक ही बिगड गईं, आसपास इलाज कराने से भी सेहत मे सुधार नहीं हुआ.बड़े अस्पताल मे इलाज के लिए आर्थिक तंगी आड़े आ रही थी।इसलिए,उन्होंने बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय मे निवेदन किया था। बेटी के इलाज की व्यवस्था करने के लिए उनके पिता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।

*अब तक 75 मरीजों के इलाज की व्यवस्था*

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर अब तक 75 मरीज और सड़क दुर्घटना मे घायल लोगो को इलाज मे सहायता उपलब्ध कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण करने के बाद से, बगिया जरूरतमंद लोगो की आशा का केंद्र बना हुआ है. यहाँ जन दर्शन मे आने वाले प्रथियो को सीएम निवास राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है.

*जिले के स्वास्थ सुविधा का विस्तार*

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपनी नवगठित सरकार के पहले बजट मे ही कुनकुरी को 220 बिस्तर वाले सर्व सुविधा वाले अस्पताल का उपहार दिया है, इसके साथ ही करडेगा, पेटामारा, गंजहियाडीह,केराडीह,सीरिमकेला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो की स्थापना की जायेगी,इसके लिए 168 नए पद सृजित किये गए है. इनमे चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, फरमासिस्ट,लैब टेक्निशियन, सहायक ग्रेड,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वीपर शामिल है. इन पदों के भर जाने से जिले के ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता मे सुधार हो सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…