एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन — भारत संपर्क

0
एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन — भारत संपर्क

बिलासपुर, 25 फरवरी 2025/भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्थायी रोजगार एवं स्वरोजगार का सृजन किया जाता है। बेरोजगारों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत लाभान्वित करने के उद्देश्यों से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर आई०टी०आई० बिल्हा में 27 फरवरी 2025 को और सी०वी०रमन विश्वविद्यालय कोटा में 28 फरवरी को एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 2024-25 में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर को 47 प्रकरण का भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्य 132.54 लाख का प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध 83 प्रकरणों में बैकों द्वारा मार्जिन मनी राशि रू. 424.15 लाख का प्रकरण स्वीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत भौतिक उपलब्धि 176 प्रतिशत एवं वित्तीय उपलब्धि 320 प्रतिशत है। स्वीकृत 83 प्रकरणों में से 59 प्रकरणों में बैंकों द्वारा ऋण वितरण की कार्यवाही करते हुए मार्जिन मनी राशि 218.46 लाख का क्लेम किया गया है। इस संबंध में जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए कार्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, (मो.नं. 7898609895) एवं प्रबंधक श्री नरेन्द्र कुमार साहू (मो.नं. 9630020012) से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग के प्रथम तल बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 12th Economics Paper 2024 PDF Download: यूपी बोर्ड 12th अर्थशास्त्र…| AFG vs ENG: या तो Win है या फिर Learn है… इंग्लैंड की बड़बोली टीम को ना ज… – भारत संपर्क| ग्रेच्युटी 20 लाख से 25 लाख रुपए तक करने का उठा मुद्दा, कोल…- भारत संपर्क| खैरझिटी परिसर में जंगली सूअर का शिकार, वन विभाग की कार्रवाई…- भारत संपर्क| शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …