टाटा का एक फैसला और सबसे बड़ी कंपनी के दो मिनट में डूबे 45…- भारत संपर्क

0
टाटा का एक फैसला और सबसे बड़ी कंपनी के दो मिनट में डूबे 45…- भारत संपर्क
टाटा का एक फैसला और सबसे बड़ी कंपनी के दो मिनट में डूबे 45 हजार करोड़

टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (फाइल फोटो) Image Credit source: File Photo

रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप से मात्र दो मिनट में करीब 45 हजार करोड़ रुपए साफ हो गए हैं. वास्तव में एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा संस टीसीएस में अपनी हिस्सेदारी को कम करने का मन बना चुका है. कंपनी ने करीब 9300 करोड़ रुपए के शेयरों को बेचने की प्लानिंग की है. खास बात तो ये है कि कंपनी ये शेयर 3.6 फीसदी की छूट के साथ बेचेगी. जिसका असर आज कंपनी के शेयरों में साफ देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों में कितनी गिरावट आ चुकी है.

टीसीएस के शेयरों में बड़ी गिरावट

बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार टीसीएस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर कंपनी का शेयर 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ 4032.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कंपनी का शेयर कारोबार शुरू होने के करीब 2 मिनट के भीतर 4021.25 रुपए पर आ गया था. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 4144.75 रुपए पर बंद हुआ था. आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर आज सुबह 4055.65 रुपए पर ओपन हुए थे.

कंपनी के मार्केट कैप मतें गिरावट

वहीं दूसरी ओर टीसीएस के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा था. जिसमें आज करीब 46 हजार करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है. आंकड़ों के अनुसार जब कंपनी का शेयर दिन के लोअर लेवल पर आया तो कंपनी का मार्केट कैप 14,54,923.43 करोड़ रुपए पर आ गया. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 14,63,534.49 करोड़ रुपए पर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

शेयर बाजार में गिरावट

वहीं दूसरी ओर ओवरऑल मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 72,441.89 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 72,316.09 अंकों पर भी पहुंच गया था. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में निफ्टी 22000 अंकों के लेवल से नीचे आते हुए 21,947.40 अंकों पर काारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 21,922.05 अंकों के लो पर भी पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…