इजराइल में लेबनान का मिसाइल अटैक, हादसे में एक भारतीय की मौत | lebanon missile attack… – भारत संपर्क


इजराइल में एक भारतीय की मौत
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को 4 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है. बावजूद इसके आज भी ये जंग बदस्तूर जारी है. इस दौरान कई लोगों की जान चली गई. इजराइल के हमलों से गाजा में तबाही मची हुई है. इस बीच इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के पास एक बगीचे में लेबनान की तरफ से टैंक रोधी मिसाइल दागी गई.
टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से एक भारतीय मजदूर की मौत हो गई जबकि दो भारतीय समेत पांच मजदूर जख्मी हो गए. अधिकारियों के मुताबिक ये तीनों ही लोग केरल के रहने वाले थे. बचाव सेवा मागेन डेविड अडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जाकी हेलेर ने जानकारी देते हुए बताया कि लेबनान की ओर से ये मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे दागी गई थी जो इजराइल के गलीली क्षेत्र में मार्गलियॉट के एक बगीचे में गिरी. जहां सभी मजदूर काम कर रहे थे.
हमले में एक भारतीय की मौत, दो जख्मी
इस हमले में जिस शख्स की मौत हुई है उसका नाम पैटनिबिन मैक्सवेल था जो केरल के कोल्लम का रहने वाला था. वहीं घटना में 5 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें दो भारतीय हैं और तीन थाईलैण्ड के हैं. आईडीएफ ने घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंताया. दो भारतीय जख्मी लोगों के नाम बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन हैं.
केरल के रहने वाले हैं तीनों लोग
बताया जा रहा है कि बुश जोसेफ जॉर्ज नाम के घायल शख्स के चेहरे और शरीर पर काफी चोटें आई हैं. उन्हें बीलिनसन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ऑपरेशन किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है. बुश भारत में रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों से भी बात कर सकते हैं. वहीं पॉल मेल्विन को हल्की चोटें आई हैं. उनका इलाज उत्तरी इजराइल के साफेद शहर के जीव अस्पताल में किया जा रहा है. पॉल मेल्विन केरल के इडुक्की जिले के रहने वाला हैं.
आपको बता दें कि इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में ये पहला मौका है जब किसी भारतीय की मौत हुई है. पिछले दिनों ही भारत से कई लोग काम के सिलसिले में इजराइल गए थे. हाल ही में भारत और इजराइलके बीच समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत एक लाख भारतीयों लोगों को इजराइल में वर्क परमिट दिया जाएगा. भारत के कई राज्यों इजराइल में काम करने के लिए भर्तियां निकाली थी.
गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में हिजबुल्ला हमास का समर्थन कर रहा है. वो लगातार इजराइल पर हमले कर रहा है. वहीं इजराइल भी उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.