एक लाख वाला लैपटॉप 15,500 रुपये में, HP Chromebook और Dell हैं शामिल | second… – भारत संपर्क

0
एक लाख वाला लैपटॉप 15,500 रुपये में, HP Chromebook और Dell हैं शामिल | second… – भारत संपर्क
एक लाख वाला लैपटॉप 15,500 रुपये में, HP Chromebook और  Dell हैं शामिल

एक लाख वाला लैपटॉप 15,500 रुपये में, HP Chromebook और Dell हैं शामिल

आजकल लैपटॉप के बिना ऑफिस, स्टडी गेमिंग या कोई और काम करना थोड़ा मुश्किल है. अगर आप सस्ता लैपटॉप खरीद लेते हैं तो उसमें मिलने वाले फीचर्स में वो बात नहीं मिल पाती है. ऐसे में हर कोई बेस्ट लैपटॉप खरीदने का सोचता है. लेकिन इनकी कीमत के वजह से पीछे हट जाता है. आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए हम आपको बताएंगे कि 80-90 हजार वाले लैपटॉप को आप 15-20 हजार रुपये में कैसे खरीद सकते हैं.

जैसा कि हमने बताया कि आप महंगे लैपटॉप को सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आपको इतना महंगा लैपटॉप आधे से भी कम कीमत में मिल रहा है तो जाहिर सी बात है कि ये लैपटॉप सेकंड हैंड होगा. आप सेकंड हैंड लैपटॉप को आसानी से खरीद सकते हैं.

(Refurbished) HP Chromebook C640

एचपी के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 89,000 रुपये है. लेकिन आप इस लैपटॉप का सेंकड हैंड मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से मात्र 15,500 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी इस लैपटॉप की खरीद पर आप 82 प्रतिशत 73,500 रुपये की बचत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

प्लेटफॉर्म के मुताबिक, इस लैपटॉप पर पहले इस्तेमाल किए कुछ साइन्स दिखते हैं. लेकिन इस लैपटॉप को प्रोफेशनल्स ने टेस्ट किया है और ये लैपटॉप अपनी बढ़िया हालत में है. प्लेटफॉर्म लैपटॉप पर 6 महीने की वारंटी भी दे रहा है.

Hp Second Hand Laptop

HP Second Hand Laptop

(Refurbished) Lenovo ThinkPad

इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 89,999 रुपये है लेकिन आप इसे 15,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप पर आप 82 प्रतिशत यानी 74,600 रुपये की बचत कर पा रहे हैं. प्लेटफॉर्म के मुताबिक, ये प्रोडक्ट एक्सीलेंट कंडीशन में है. इस लैपटॉप पर भी प्लेटफॉर्म 6 महीने की वारंटी प्रोवाइड कर रहा है.

(Refurbished) DELL LATITUDE 7390

इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 78,500 रुपये है लेकिन आप इसे 25,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आप 53,001 रुपये की बचत कर सकते हैं.

ध्यान दें ये सभी लैपटॉप सेकंड हैंड हैं, आप इन सभी लैपटॉप के बारे में प्लेटफॉर्म पर पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…