तीस हजार फीट पर एयर टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत, 30 घायल, लंदन से सिंगापुर जा रही… – भारत संपर्क

0
तीस हजार फीट पर एयर टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत, 30 घायल, लंदन से सिंगापुर जा रही… – भारत संपर्क
तीस हजार फीट पर एयर टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत, 30 घायल, लंदन से सिंगापुर जा रही थी फ्लाइट

सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग

सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में तेज टर्बुलेंस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. लंदन से आ रही इस फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि घटना के दौरान प्लेन में 211 यात्री सवार थे जिसमें से 18 चालक दल के थे. इनमें से तकरीबन 30 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.

सिंंगापुर एयरलाइंस के बोइंग 777-300 विमान ने लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट जब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी, ठीक उसी समय तेज टर्बुलेंस में फंस गई. इन टर्बुलेंस की तीव्रता इतनी तेज थी कि फ्लाइट में लग रहे झटकों से एक व्यक्ति की मौत हो गई, तकरीबन 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में पायलट ने बैंकॉक एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंंग कराई.

क्या होता है टर्बुलेंस ?

टर्बुलेंस तब पैदा होते हैं जब विमान के बहाव में किसी की तरह बाधा होती है. ये आकाश बिजली या विपरीत दिशा में आ रही तेज हवा की वजह से भी हो सकता है. इससे विमान तेजी से हिलने लगता है और वर्टिकल मोशन में चला जाता है. यानी विमान तेज गति के साथ अपने रास्ते से हट जाता है. कई बार ये कुछ फीट से लेकर दर्जनों फुट या उससे ज्यादा नीचे तक भी आ सकता है. ऐसे में एक बारगी ये भी लगने लगता है कि जैसे विमान गिर रहा है. कुछ टर्बुलेंस हल्के होते हैं तो कुछ बेहद गंभीर माने जाते हैं.

कई बार महसूस किए गए तेज झटके

सिंगापुर एयरलाइंस के आधिकारिक बयान के मुताबिक फ्लाइट ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन रास्ते में प्लेन को कई बार तेज टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. एयरलाइन ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. टर्बुलेंस दरअसल प्लेन में महसूस किए जाने वाले झटकों को कहते हैं.

घायलों का इलाज किया जा रहा हैं. कंपनी ने बताया कि थाईलैंड की लोकल अथॉरिटी की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है.सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को हर मुमकिन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

कैसे हुई घटना?

बीच हवा में जब प्लेन उड़ रहा था तभी हवाई जहाज को तेज झटके लगे. झटके कई बार लगे जिसके चलते यात्री घायल हो गए और एक की मौत हो गई. घटना के बाद प्लेन को बैंकॉक के लिए डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइंस की तरफ से अभी तक घटना का असल कारण नहीं बताया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क