एक रुपए का शेयर बना नोट छापने की मशीन, 5 साल में बना गया…- भारत संपर्क

0
एक रुपए का शेयर बना नोट छापने की मशीन, 5 साल में बना गया…- भारत संपर्क

बीते कुछ सालों में चिल्लर शेयरों ने निवेशकों को थोड़े ही समय में ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका जीता जागता उदाहरण हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स है. जिसने पांच सालों में निवेशकों को करोड़पति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रियल एस्टेट कंपनी के शेयर में पिछले छह महीनों से तेजी का रुख बना हुआ है. इस समय में, यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग 126 रुपए से बढ़कर 380 रुपए पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि इस दौरान निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न मिला है.

जानकारों की मानें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक में अभी भी कुछ तेजी की संभावना है. स्मॉल-कैप स्टॉक में पिछले लगातार पांच सेशन में अपर सर्किट लग रहा है. बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर में 31 जनवरी 2024 से लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते पांच सालों में कंपनी के शेयर में कितनी तेजी देखने को मिल चुकी है और निवेशकों को कितना फायदा हो चुका है.

कुछ इस तरह से बढ़ा है कंपनी का शेयर

  1. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बीते एक महीने से 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 364 रुपए से 380 रुपए पर आ गया है.
  2. पिछले छह महीनों में, यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक 126 से 380 प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
  3. पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 103.50 रुपए से बढ़कर 380 पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि कंपनी ने निवेशकों को 267 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.
  4. पिछले पांच सालों में इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने एक पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर पेनी स्टॉक तक का सफर तय किया है. पिछले पांच सालों में में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 33,500 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि 1.13 रुपए का शेयर आज 380 रुपए पर पहुंच गया है.

निवेश पर असर

  1. अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 3 लाख रुपए हो गई होगी.
  2. अगर निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 3.65 लाख रुपए हो गया होता.
  3. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज 3.36 करोड़ रुपए हो गई होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क