एक छोटी सी गलती और ICC ने बैन कर दी ये लीग, सचिन तेंदुलकर का था कनेक्शन, अक… – भारत संपर्क

0
एक छोटी सी गलती और ICC ने बैन कर दी ये लीग, सचिन तेंदुलकर का था कनेक्शन, अक… – भारत संपर्क

नेशनल क्रिकेट लीग पर ICC का चाबुक (Photo: Randy Brooks/CPL T20 via Getty Images)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बड़ा झटका दिया है. इस लीग से सचिन तेंदुलकर, वसीकम अकरम और सर विवयन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों का भी कनेक्शन है. ICC ने नियमों के उल्लंघन के चलते अमेरिका की क्रिकेट लीग पर बैन लगा दिया है. बताया जा रहा है कि ICC ने इसके अगले सीजन को मान्यता देने से इंकार कर दिया है. क्योंकि इसमें नियमों की अनदेखी हुई. एक गलती के चलते अमेरिका की इस क्रिकेट लीग को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
इस नियम के उल्लंघन के बाद ICC ने चलाया अपना चाबुक
अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग में नियमों की धज्जियां उड़ाने के बाद ICC ने कड़ा एक्शन लेते हुए लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि नियमों के मुताबिक़ इस लीग में हर टीम में 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने अनिवार्य है और 4 विदेशी खिलाड़ी. लेकिन टीमों ने इस नियम का उल्लंघन किया. बताया जा रहा है कि ICC को पहले ही इस नियम को तोड़ने की जानकारी मिल गई थी. इसके अलावा वीजा को लेकर भी नियमों का उल्लंघन किया गया. आईसीसी ने भी देर नहीं की और लीग पर बैन लगा दिया. अमेरिका की क्रिकेट लीग को बैन करने की जानकारी ICC ने पत्र लिखकर दी. ऐसे में अब नेशनल क्रिकेट लीग का अगला सीजन आयोजित नहीं हो पाएगा.
सचिन तेंदुलकर का है ख़ास कनेक्शन
बता दें कि ‘क्रिकेट के भगवान’ और भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस लीग का हिस्सा थे. उन्होंने खुद इस संबंध में जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि, ‘क्रिकेट मेरे जीवन की सबसे बड़ी जर्नी रही है. और में अमेरिका में इस खेल के लिए ऐसे रोमांचक वक्त में नेशल क्रिकेट लीग से जुड़कर खुश हूं.’ बता दें कि सचिन इस लीग में ओनरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं.
अकरम-रिचर्ड्स एंबेसडर, ये दिग्गज भी लीग से जुड़े
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का भी अमेरिका की क्रिकेट लीग से ख़ास कनेक्शन है. लीग ने इन दोनों ही दिग्गजों को एंबेसडर बनाया था. इनके अलावा सुनील गावस्कर, सनाथ जयसूर्या, वेंकटेश प्रसाद, जहीर अब्बास, दिलीप वेंगसरकर और मोईन खान आदि भी इस लीग से जुड़े हुए हैं. ये खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट लीग की टीमों के मेंटोर या कोच के रूप में नजर आने वाले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क