सुशासन का एक साल: आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 से 20 दिसंबर के मध्य 1830 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुर्सी दौड़ एवं अन्य खेलों, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय महिलाओं और महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिधि, नागरिक भी उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घरेलु हिंसा से महिलाओं के संरक्षण हेतु कानून एवं प्रावधान, सखी वन स्टॉप सेंटर तथा कार्य स्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न से संक्षण हेतु प्रावधानों से भी जनसामान्य को अवगत कराया गया। सेक्टर स्तरीय आयोजनों में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया गया।