सड़क हादसे में एक युवक की मौत- भारत संपर्क
सड़क हादसे में एक युवक की मौत
कोरबा। उरगा-हाटी मार्ग पर दो बाइक के बीच टक्कर में बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक में सवार दो नाबालिग घायल हो गए। करतला थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार रविवार को बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक में निकला था। वह डोंगदरहा गांव से कार्ड बांटकर वापस लौट रहा था। उरगा-हाटी मार्ग पर सरईडीह निवासी दो नाबालिग बाइक में जा रहे थे।उनकी बाइक तेजरफ्तार होने से युवक की बाइक से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक में सवार लोग सडक़ पर फेंका गए। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों नाबालिग घायल हो गए। घटना की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेजा गया, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया।