OnePlus 13 mini इस दिन लेगा मार्केट में एंट्री, शानदार होगा कैमरा – भारत संपर्क

0
OnePlus 13 mini इस दिन लेगा मार्केट में एंट्री, शानदार होगा कैमरा – भारत संपर्क

वनप्लस 13 सीरीज काफी पॉपुलर हुई है. इस सीरीज में फ्लैगशिप वनप्लस 13 और अफोर्डेबल वनप्लस 13आर शामिल हैं. ये इस दौरान ये मार्केट में अपने सेगमेंट के टॉप डिमांडिंग स्मार्टफोन में से एक हैं. वनप्लस अपनी इसी सरीजी को आगे बढ़ाते हुए एक नया मिनी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. वनप्लस 13 मिनी उन लोगों को काफी पसंद आएगा जो शानदार फीचर्स के साथ एक मिनी स्मार्टफोन चाहते हैं. जिसे हाथ में कैरी करना आसान हो जो कॉम्पैक्ट साइज में आता हो. अगर आप भी ऐसा ही फोन खरीदने के सोच रहे हैं तो ऑप्शन बेहतर साबित हो सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि ये स्मार्टफोन मार्केट में कब आ सकता है. इसमें और क्या फीचर अपडेट मिल सकते हैं.

OnePlus 13 mini की फीचर डिटेल्स

वनप्लस के इंड्सट्रीयल डिजाइनर लाओ हाओरन ने वीबो पर अपनी पोस्ट में ऐलान किया कि साल 2025 वनप्लस के लिए एक बड़ा अपडेट आ सकता है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर काफी अफवाहें सामने आने लगी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 13 मिनी 7 कोर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हो सकता है. ये चिपसेट फ्लैगशिप वनप्लस 13 को भी पावर देता है. हालांकि वनप्लस का अपकमिंग फोन मिनी वर्जन होगा या नहीं ये फिलहाल कंफर्म नहीं हुआ है. अगर ये वनप्लस 13 की मिनी वर्जन हुआ तो मार्केट में आवे के बाद गैलेक्सी S25 जैसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन को कड़ी दे सकता है.

वनप्लस 13 मिनी में कैसा होगा कैमरा

वनप्लस 13 मिनी कॉम्पैक्ट डिजाइन, पावरफुल प्रोसेस और इमर्सिव डिस्प्ले के अलावा, कैमरा के मामले में भी बेहतर साबित हो सकता है. लीक्स के मुताबिक, वनप्लस 13 मिनी ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. जो फोटो-वीडियोग्राफी में बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस ऑफर कर सकता है. कई रिपोर्ट्स के हिसाब से ये डुअल-कैमरा सिस्टम के साथ आ सकता है. बहरहाल स्मार्टफोन में में कैसा कैमरा सेटअप मिलेगा इसका खुलासा तो फोन के लॉन्च के बाद ही पता चल सकता है. वनप्लस 13 मिनी में प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

संभावना है कि वनप्लस 13 मिनी अगले महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसकी ग्लोबल अवेलेबिलिटी को लेकर ब्रांड ने किसी तरह का कोई इशारा नहीं दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10, 10 और 10… बाबर आजम दस के जाल में फंस गए, ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज क… – भारत संपर्क| पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया डीटेन, क्या है मामला? – भारत संपर्क| रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के द्वारा ट्रेनों में यात्री…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा, किस डेट को आएगा एडमिट कार्ड, क्या है…| बरेली: सुहागरात से पहले हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे की चली गई जान, खबर सुन दुल्हन… – भारत संपर्क