OnePlus Nord Buds 3 Pro Review: 3299 रुपये के वनप्लस ईयरबड्स, साउंड क्वालिटी और… – भारत संपर्क


Oneplus Nord Buds 3 Pro Review
वनप्लस ने हाल में Nord Buds 3 Pro को लॉन्च किया है. ये बड्स कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं. ये वायरलेस ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और डायनेमिक ऑडियो ड्राइवर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. साथ ही इनमें BassWave 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है, जो शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं.
OnePlus Nord Buds 3 Pro को कंपनी ने टीवी9 के पास रिव्यू के लिए भेजा. मैंने इन्हें करीब 15 दिन इस्तेमाल किया है, जिसके बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही हूं. ढेरों फीचर्स के साथ क्या ये ईयरबड्स खरीदने लायक हैं, आइए समझते हैं इस डिटेल्ड रिव्यू में…
OnePlus Nord Buds 3 Pro का डिजाइन
ये ईयरबड्स ओवल-शेप चार्जिंग केस के साथ आते हैं, जिसमें डुअल-टोन फिनिश दिया गया है. केस का निचला हिस्सा मार्बल-जैसे डिजाइन और इसकी कैप शाइन मेटल लुक में बनाई गई है. हालांकि इसे प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है. केस में आगे की तरफ क्रोम फिनिश के साथ OnePlus की ब्रांडिंग की गई है. वहीं नीचे की तरफ इसमें पेयरिंग बटन और USB-C टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कुलमिलाकर इसका डिजाइन सिंपल और बढ़िया है.
ये भी पढ़ें

Oneplus Nord Buds 3 Pro Review
ईयरबड्स के केस का वजन काफी हल्का है और इन्हें आप आसानी से पॉकेट में रख सकते हैं. आप जैसे ही केस का ढक्कन खोलेंगे इसमें लाइट ब्लिंक होगी. दोनों ईयरबड्स मैट टेक्सचर के साथ आते हैं. वहीं इनका ऊपरी हिस्सा ग्लॉसी बनाया गया है. बड्स के साथ ईयरटिप्स के दो एक्स्ट्रा पेयर भी मिलते हैं. आपके पास ईयरटिप्स के कुल तीन ऑप्शन्स- स्माल, मीडियम और एक्स्ट्रा लार्ज होंगे. दोनों बड्स के साथ ट्रिपल माइक सेटअप दिया गया है.
बड्स हल्के होने की वजह से इन्हें कानों में पहनना आरामदायक है. लंबे समय के इस्तेमाल पर भी कानों में दर्द नहीं होता है. इनकी फिटिंग भी बढ़िया है.
OnePlus Nord Buds 3 Pro की कनेक्टिविटी
ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इन्हें स्मार्टफोन से कनेक्ट करना काफी आसान है. बड्स डुअल पेयरिंग को सपोर्ट करते हैं. मैंने इन्हें लैपटॉप और आईफोन के साथ इस्तेमाल किया. कनेक्टिविटी में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई. केस ओपन करने के साथ ही पेयरिंग करने लगते हैं. आपको के कनेक्शन के लिए पेयरिंग बटन का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी का दावा है कि ये बड्स 10 मीटर की रेंज में कनेक्टिविटी देते हैं, मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ.
नॉर्ड बड्स 3 प्रो SBC (सब-बैंड कोडेक) और AAC (एडवांस ऑडियो कोडेक) सपोर्ट के साथ आते हैं. डिफाल्ट तौर पर ये AAC सेटिंग के साथ आते हैं, ब्लूटूथ सेटिंग में जाकर आप इसे SBC में स्विच कर सकते हैं. हालांकि ये सेटिंग सिर्फ वनप्लस फोन्स के लिए है. दूसरे स्मार्टफोन पर ये फीचर सपोर्ट नहीं करेगा. इसके अलावा ईयरबड्स के फंक्शन्स को HeyMelody ऐप के जरिए हैंडल किया जा सकता है.

Oneplus Nord Buds 3 Pro Review
OnePlus Nord Buds 3 Pro का ऑडियो
ये बड्स 12.4mm के डायनेमिक ड्राइवर के साथ आते हैं, जो क्लियर क्वालिटी के साथ बढ़िया ऑडियो आउटपुट देते हैं. इनका बास भी बढ़िया है. ऐप की मदद से बास को प्रीसेट किया जा सकता है. BassWave फीचर की मदद से ऑडियो क्लैरिटी और बास दोनों बढ़िया तरीके से काम करते हैं.
कॉलिंग के लिए हर एक बड्स में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो क्लियर वॉइस सपोर्ट के साथ आते हैं. इसके माइक्रोफोन नॉइस रिडक्शन एल्गोरिथम, एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन और विंड कैंसिलेशन एल्गोरिथम के साथ आते हैं. ये फीचर कॉल के दौरान आसपास हो रहे हवा और भीड़ के शोर को कम करता है.
OnePlus Nord Buds 3 Pro का नॉइज कैंसिलेशन
नए वनप्लस बड्स 49dB तक के एक्टिव नॉइज कन्सिलेशन (ANC) फीचर के साथ आते हैं. HeyMelody ऐप पर वनप्लस तीन स्टैंडर्ड मोड- ANC ऑन/ ऑफ और ट्रांसपैरेंसी ऑफर करता है. इसके अलावा ANC मोड के साथ चार ऑप्शन्स हैं- स्मार्ट, मैक्सिमम, मॉडरेट और माइल्ड. घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर ये बड्स इस्तेमाल करने का मेरा एक्सपीरियंस बढ़िया रहा.

Oneplus Nord Buds 3 Pro Review
OnePlus Nord Buds 3 Pro की बैटरी
कंपनी का दावा है कि नॉर्ड बड्स 3 प्रो ANC मोड में फुल चार्जिंग के बाद लगभग 5 घंटे 30 मिनट तक का प्लेबैक दे सकते हैं. चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक का बैकअप मिलता है. जब मैंने इन्हें इस्तेमाल किया तो करीब 6 घंटे तक इनकी बैटरी काम करती रही. बड्स को केस में डालने पर फुल चार्ज होने के लिए ये 45 मिनट का समय लेते हैं. फास्ट चार्जिंग फीचर के जरिए इन्हें मात्र 10 मिनट में 20 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
OnePlus Nord Buds 3 Pro कैसे हैं?
स्टैंडर्ड ईयरबड्स के मुकाबले वनप्लस के लेटेस्ट ईयरबड्स अलग और स्टाइलिश दिखते हैं. साउंड क्वालिटी, बास, कॉलिंग एक्सपीरियंस और नॉइस कैंसिलेशन बढ़िया से काम करते हैं. 3,299 रुपये की कीमत के साथ ये बेहतरीन ईयरबड्स हैं और बैलेंस ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं.
मैं इन्हें 5 में 4.5 स्टार की रेटिंग दे रही हूं.