OnePlus Open: पहले ट्राई करें, फिर खरीदें, 1.49 लाख वाले इस फोन पर कमाल का ऑफर – भारत संपर्क

0
OnePlus Open: पहले ट्राई करें, फिर खरीदें, 1.49 लाख वाले इस फोन पर कमाल का ऑफर – भारत संपर्क
OnePlus Open: पहले ट्राई करें, फिर खरीदें, 1.49 लाख वाले इस फोन पर कमाल का ऑफर

OnePlus Foldable Phone Price: जानिए कीमतImage Credit source: वनप्लस

वनप्लस का फोल्डेबल फोन खरीदने का मन है लेकिन मन में कई सवाल घूम रहे हैं जैसे कि OnePlus Open चलाने में कैसा है, क्या ये फोन वाकई शानदार है या नहीं? लाखों रुपये का फोन खरीदने से पहले आप भी अगर मन में उठ रहे इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो Amazon पर चल रहे Try and Buy ऑफर की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इस फोन के साथ चल रहा ट्राई एंड बाय ऑफर?

क्या है Amazon Offer?

लाखों रुपये की कीमत वाले OnePlus Open को आप बिना खरीदें चला सकते हैं, अगर पसंद आया तो खरीद भी सकते हैं. अगर पसंद नहीं आया तो आप इस फोन को वापस कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप इस ऑफर का फायदा किस तरह उठा सकते हैं?

आप इस ऑफर का फायदा अमेजन की ऑफिशियल साइट या फिर अमेजन ऐप से उठा सकते हैं. ऐप या फिर साइट ओपन करने के बाद आपको मोबाइल्स सेक्शन पर क्लिक करना होगा. मोबाइल्स सेक्शन ओपन होने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Try and Buy ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर टैप करते ही आपको बुक नाउ ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें.

इस फोन को ट्राई एंड बाय करने के लिए 149 रुपये चार्ज किए जाएंगे. 149 रुपये की सर्विस फीस देने के बाद आपके शेड्यूल डेट और टाइम पर आपको फोन मिल जाएगा. फोन आपको सिर्फ 20 मिनट के लिए दिया जाएगा जिसमें आप फोन की परफॉर्मेंस, बैटरी, कैमरा और क्वालिटी को चेक कर सकते हैं.

Oneplus Open Try And Buy On Amazon

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

अगर आपको फोन पसंद नहीं आता तो आप फोन को वापस कर सकते हैं, अगर आपको फोन पसंद आता है और आप ट्राई एंड बाय के बाद 7 दिनों में फोन को खरीद लेते हैं तो 149 रुपये की फीसदी आपके अमेजन अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.

OnePlus Open Specifications

वनप्लस ओपन फोन में 6.31 इंच कवर डिस्प्ले है जो 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस फोन में 7.82 इंच वाली 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले (ओपन होने के बाद) भी मिलेगी. फोन में 48 मेगापिक्सल SONY LYT-T800 कैमरा सेंसर, साथ में 64 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड Sony IMX581 सेंसर मिलेगा.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इस हैंडसेट में 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है. इस फोन को 1 से 100 फीसदी चार्ज होने में 42 मिनट का समय लगता है.

OnePlus Open Price in India

वनप्लस ब्रैंड के इस फोन का 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 99,999 रुपये तो वहीं 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये है. इस फोन को कंपनी की साइट के अलावा अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …