आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2025-26 के तहत आरटीई के अंतर्गत जिले के 219 निजी स्कूलों के कुल 2105 सीटों पर निःशुल्क प्रथम चरण में प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन 31 मार्च 2025 तक मंगाए गए है। पात्र व योग्यताधारी बच्चों का ही प्रवेश हो एवं प्रवेश की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु पोर्टल में आवश्यक सुधार किया गया है। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट rte.cg.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते है।  इस संबंध में अन्य विकल्प के रूप में संस्था, नोडल अधिकारी एवं च्वाइंस सेन्टर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के साथ बच्चे का पासपोर्ट साईज फोटो सहित संलग्न दस्तावेज को अपलोड करना अनिवार्य है। जैसे- बीपीएल सर्वे सूची, अंत्योदय कार्ड, आर्थिक-सामाजिक जनगणना सर्वे सूची 2011 के साथ ई.डब्ल्यू.एस कार्ड को भी मान्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क| CUET UG से भी ले सकते हैं B.Tech में दाखिला, यहां जानें कैसे| iPhone से आएगी DSLR जैसी फोटो, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान – भारत संपर्क| आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह… – भारत संपर्क