ऑनलाइन इश्क पड़ गई भारी, 4 करोड़ से अधिक गंवाकर बेघर हुई महिला, एक नहीं दो-दो बार हुई…

0
ऑनलाइन इश्क पड़ गई भारी, 4 करोड़ से अधिक गंवाकर बेघर हुई महिला, एक नहीं दो-दो बार हुई…
ऑनलाइन इश्क पड़ गई भारी, 4 करोड़ से अधिक गंवाकर बेघर हुई महिला, एक नहीं दो-दो बार हुई स्कैम का शिकार

साइबर स्कैम का शिकार हुई महिला (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

साइबर अपराधी लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर उन्हें कैसे ठगते हैं, ऑस्ट्रेलिया से इसकी ताजा बानगी सामने आई है. जहां ऑनलाइन सच्चा प्यार ढूंढने के चक्कर में एक महिला 7,80,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (यानि 4.3 करोड़ रुपये से अधिक) गंवा बैठी. दरअसल, 33 साल की लंबी शादी टूटने के बाद से महिला सदमे में थी, और उससे उबरना मुश्किल हो रहा था. इस बीच, नए पार्टनर की तलाश में महिला ने ऑनलाइन डेटिंग शुरू की और सारी जमापूंजी गंवा बैठी और बेघर हो गई.

57 वर्षीय एनेट फोर्ड को ऑनलाइन डेटिंग का ऐसा चस्का लगा कि वह साइबर अपराधियों के झांसे में आ गईं. उनकी विलियम नाम के एक शख्स से ऑनलाइन मुलाकात हुई, जिसने कई दिनों की डेटिंग में उनका भरोसा जीतने के बाद एक दिन कहा कि वह काफी तनाव में है, क्योंकि कुआलालंपुर ऑफिस के बाहर एक झगड़े में उसका पर्स चोरी हो गया. फिर रुआंसा होकर एनेट से 5,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (2.75 लाख रुपये से अधिक) की मदद मांगी, ताकि जरूरी घर खर्च पूरा कर सके.

चौंकाने वाली बात ये है कि एनेट ने बिना कुछ सोचे-समझे भावनाओं में बहकर विलियम्स को पैसे दे भी दिए. अब स्कैमर फुल कॉन्फिडेंस में आ गया. इसके बाद उसने एनेट से कहा कि वह अस्पताल में है और डॉक्टर को पेमेंट करना है. महिला ने फिर पैसे दे दिए. ये भी पढ़ें: महिला को ऐसी चीज से है एलर्जी, सोच भी नहीं सकते आप, देखते ही लगती है कांपने

स्कैमर को लगा कि एनेट अब उनके चंगुल में हैं. इसके बाद हॉस्पिटल बिल, होटल में रुकने से लेकर स्टाफ को पैसे देने के नाम पर और उसने महिला से और पैसों की मांग की और कहा कि वह बैंक कार्ड्स नहीं चला पा रहा है. हालांकि, एनेट को शक हुआ और उन्होंने विलियम स्कैमर कहकर फटकार लगाई. लेकिन फिर से उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों आ गईं. ये भी देखें:ये शर्मनाक है! शादी के इस VIDEO में ऐसा क्या दिख गया, जो भड़क गई पब्लिक

डेलीमेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा करके विलियम महिला से 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.65 करोड़ रुपये से अधिक) ऐंठ चुका था. महिला का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई रिसपॉन्स नहीं मिला. दिलचस्प बात ये है कि 2022 में एनेट फेसबुक पर नेल्सन नाम के एक अन्य स्कैमर से मिलीं और ऑनलाइन रोमांस के चक्कर में फिर से धोखाधड़ी का शिकार हो गईं. नेल्सन ने उनसे $280,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.54 करोड़ रुपये) वसूल लिए. ये भी देखें:ऐसी अलमारी नहीं देखी होगी, वायरल VIDEO देख पब्लिक बोली- कितने तेजस्वी लोग हैं

2023 में ऑस्ट्रेलिया में 3,200 से अधिक रोमांस स्कैम दर्ज किए गए, जिनमें लगभग 130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उपभोक्ता संरक्षण अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि एआई संचालित डीपफेक टेक्नोलॉजी घोटालों को और भी अधिक विश्वसनीय बना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क