ऑनलाइन ट्रेडिंग, सिर पर कर्ज और सूदखोरों का दबाव… प्रोफेसर ने फिनायल पीकर… – भारत संपर्क

0
ऑनलाइन ट्रेडिंग, सिर पर कर्ज और सूदखोरों का दबाव… प्रोफेसर ने फिनायल पीकर… – भारत संपर्क

मोदीनगर में प्रोफेसर ने किया सुसाइड
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में एक कॉलेज के प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में प्रोफर की पत्नी ने उसी कॉलेज के दो अन्य प्रोफेसर एवं एक चपरासी के खिलाफ शिकायत दी है. आरोप लगाया कि इन लोगों ने मोटी कमाई का झांसा देकर पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग में इंवेस्ट कराया, और जब पूरा पैसा डूब गया तो आरोपियों ने 30 फीसदी ब्याज पर कर्ज दिया. अब आरोपी इसी कर्ज की वापसी के लिए दबाव बना रहे थे. इससे परेशान होकर उसके पति ने सुसाइड कर लिया. यह घटना 18 अप्रैल की है.
पत्नी की शिकायत पर मोदीनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार मिश्रा यहां मुलतानीमल पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. वह यहां अपनी पत्नी आरती और दो बच्चों डुग्गू और ऋषि के साथ आदर्श नगर कॉलोनी में रहते थे. 18 अप्रैल को उन्होंने संदिग्ध परिस्थिति में फिनायल पी लिया. जानकारी होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
इसके बाद प्रोफेसर सुरेंद्र की पत्नी आरती मंगलवार को मोदी नगर थाने पहुंची. उन्होंने अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का अरोप लगाया. इस संबंध में आरती ने इसी कॉलेज के दो प्रोफेसर और एक चपरासी के खिलाफ नामजद शिकायत दी. बताया कि इन लोगों ने मोटे फायदे का झांसा देकर सुरेंद्र से ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कराया था. वहीं जब पूरा पैसा डूब गया तो आरोपियों ने सुरेंद्र को बहला-फुसलाकर ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज दिया. अब आरोपी इस पैसे की वापसी के लिए दबाव बना रहे थे.
वायरल हो रहा 32 सेकंड का वीडियो
आरती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि जल्द पैसे नहीं चुकाने पर आरोपी उनके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. लगातार बढ़ते दबाव के चलते ही सुरेंद्र ने 18 अप्रैल को फिनाइल पी लिया था. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 32 सेकंड के इस वीडियो में सुरेंद्र खुद सुसाइड की वजह बताते नजर आ रहे हैं. आरती ने इस मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. कहा कि उनका भतीजा शिवम एफआईआर दर्ज कराने के लिए लगातार चक्कर काटे हैं. हालांकि मोदीनगर के एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवक को उपचार के लिए मानसिक चिकित्सालय किया गया रवाना,…- भारत संपर्क| ChatGPT फ्री में Black & White फोटो में भर देगा रंग, आसान है तरीका – भारत संपर्क| *breaking jashpur:- जशपुर पुलिस ने चलाया PIT NDPS Atc का हंटर, गांजा तस्कर…- भारत संपर्क| पत्रलेखा से पहले किस लड़की पर फिदा थे राजकुमार राव? उसके चक्कर में 25 लड़कों ने कर… – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने रचा नया… – भारत संपर्क न्यूज़ …