जीएसटी-टीडीएम कटौत्रा के संबंध में 21 को ऑनलाईन कार्यशाला- भारत संपर्क

बिलासपुर, 20 मई 2024/जीएसटी-टीडीएस कटौत्रा के संबंध में 21 मई को शाम 4.30 बजे से 5 बजे तक ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी इस कार्यशाला में शामिल होंगे। जिला मुख्यालय में कार्यरत डीडीओ मंथन सभाकक्ष में स्थित सिस्टम ऑनलाईन गुगल मीट से कनेक्ट होकर और बाहर रहने वाले डीडीओ गूगल मीट से जुड़कर प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि राज्य जीएसटी विभाग द्वारा केन्द्रीय माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 एवं छत्तीसगढ़ माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 की धारा 51 के प्रावधानों के अनुसार शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली सामग्री खरीदी, सेवा प्राप्ति पर प्रदायकर्ताओं को तथा ठेकेदारों को भुगतान किये जाने वाले भुगतान के स्रोत पर कटौती के संबंध में विस्तार से अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने एक आदेश जारी कर सभी डीडीओ को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने को कहा है।
error: Content is protected !!