IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क

0
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क

मेगा ऑक्शन में उतरेगा 13 साल का खिलाड़ी. (फोटो- INSTAGRAM)
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस बार कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर करवाया था. रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी शामिल थे. अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन 574 प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है, जो ऑक्शन में नजर आएंगे. यानी 1000 खिलाड़ी ऑक्शन से पहले ही बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों पर कोई भी टीम दांव नहीं लगाना चाहती हैं. वहीं, ऑक्शन के लिए चुने गए 574 खिलाड़ियों में एक 13 साल का क्रिकेटर भी शामिल है.
मेगा ऑक्शन में उतरेगा 13 साल का खिलाड़ी
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी की गई ऑक्शन लिस्ट में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें एक नाम बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का भी है. वैभव सूर्यवंशी अभी सिर्फ 13 साल के ही हैं. इस छोटी सी उम्र में वह रणजी ट्रॉफी, हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं. हाल ही में उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में भी चुना गया था. वैभव सूर्यवंशी को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक साल में अलग-अलग टूर्नामेंट्स को मिलाकर कुल 49 शतक लगाए हैं.
5 साल की उम्र में ही की क्रिकेट की शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी ने 5 साल की उम्र में क्रिकेट सीखने की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे थे. इसके लिए उनके पिता ने घर पर ही नेट लगवाया था. वैभव को रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में बिहार की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. वैभव ने सिर्फ 12 साल 284 दिन की उम्र में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. वहीं, इसी साल बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में वैभव सूर्यवंशी ने तीहरा शतक भी लगाया था. अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास का ये पहला तिहरा शतक भी था.
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ एक कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 गेंदों का सामना कर 104 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था. इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इसी के साथ वह अंडर 19 टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में भी श्रध्दा भक्ति के साथ मनाया गया श्री गुरु…- भारत संपर्क| आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क| IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क| जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल…- भारत संपर्क| सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद