कुसमुंडा में गणेश विसर्जन में बजेंगे केवल भक्ति गाने, अन्यथा…- भारत संपर्क

0

कुसमुंडा में गणेश विसर्जन में बजेंगे केवल भक्ति गाने, अन्यथा होगी कार्रवाई, शराबखोरी करने वालों की भी अब खैर नहीं

कोरबा। कुसमुंडा थाना में क्षेत्र के पार्षदों के साथ थाना प्रभारी की महत्वपूर्व बैठक हुई। जिसमें असामाजिक गतिविधियों में लगाम लगाने विशेष प्रयास के लिए सभी की मदद और जागरूकता की बात कही गई। बैठक में उपस्थित विकास नगर वार्ड 63 पार्षद गीता गभेल ने बताया कि कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी द्वारा बैठक ली गई, जिसमें कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम और पालिका क्षेत्र के पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में भगवान गणेश विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने, हल्के आवाज वाले बॉक्स में केवल भक्ति भाव वाले गाने ही बजाने की बात कही गई है। ऐसा नहीं करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुसमुंडा क्षेत्र में नाबालिकों द्वारा वाहन परिचालन, तीन सवारी, तेज रफ्तार में वाहन चलाने, देर रात तक चौक चौराहों, स्कूल,मैदान इत्यादि सार्वजनिक स्थानों में बैठने या शराबखोरी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों का इस कार्य में सहयोग लिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क