‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क

पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेलेImage Credit source: PTI
टीम इंडिया के फैंस के लिए रविवार 24 अगस्त का दिन एक झटका लेकर आया. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की जान रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. पुजारा ने सिर्फ टेस्ट ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह रिटायरमेंट का ऐलान किया. यानि उन्होंने इंटरनेशनल के साथ ही घरेलू क्रिकेट छोड़ने का भी फैसला कर लिया. पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा की वापसी की उम्मीदें तो नहीं थी लेकिन खुद वो इस दौरान संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे थे. मगर अब पुजारा ने खुलासा किया है कि सिर्फ एक हफ्ते पहले ही उनके दिमाग में संन्यास का ख्याल आया और उन्होंने फैसले पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया.
भारतीय टीम में लंबे समय तक तीसरे नंबर की पोजिशन को मजबूती से संभालने वाले पुजारा ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला सुनाया. पुजारा ने टीम इंडिया, अपने साथी खिलाड़ियों, BCCI और स्टेट एसोसिएशन के साथ ही फैंस को भी लंबे समय तक सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया. पुजारा ने कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलने का अपना सपना पूरा किया. स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें आखिरी मुकाबला जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था.
संन्यास के ऐलान के बाद पुजारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सिर्फ एक हफ्ते पहले ही उनके दिमाग में संन्यास का विचार आया और तब से ही वो इसके बारे में सोच रहे थे. पुजारा ने कहा, “मैंने पहले इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था. मगर पिछले एक हफ्ते से इस पर विचार कर रहा था कि यही सही वक्त है. इसलिए जब आज मैंने ये फैसला लिया तो ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है…टीम इंडिया के लिए खेलना बचपन से ही मेरा सपना था और जब ये सपना पूरा हुआ तो लंबे समय तक ये सफर चलता रहा.”
संयोग से पुजारा का ये खुलासा बताता है कि दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की टीम में जगह न मिलने का भी उनके इस फैसले में रोल हो सकता है. हालांकि, इसके बाद ही ये खबर भी आई थी कि पुजारा एक बार फिर सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी सीजन खेलने के लिए उपलब्ध हैं लेकिन उससे पहले ही उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. पुजारा ने इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा, “पहले मैं रणजी ट्रॉफी में खेलने की सोच रहा था लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो वो जल्दी तैयार होंगे. इसलिए ये मेरा निजी फैसला था.”