पेट में पत्थर ही पत्थर! महिला के गॉल ब्लैडर से निकले 1235 स्टोन, ऑपरेशन के … – भारत संपर्क

0
पेट में पत्थर ही पत्थर! महिला के गॉल ब्लैडर से निकले 1235 स्टोन, ऑपरेशन के … – भारत संपर्क

पित्ताशय से निकले स्टोन
मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला का ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टर हैरान रह गए. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला के पेट में दर्द था. ऑपरेशन कराने के लिए महिला अस्पताल में एडमिट हुई थी. पथरी होने के कारण महिला के पित्ताशय का ऑपरेशन होना था. वहीं ऑपरेशन के दौरान महिला के पित्तासय से दाल के आकर के करीब 1235 स्टोन निकले. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने कहा कि ये पहला मामला है जब ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पित्ताशय में 1235 स्टोन निकले हैं.
मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे की रहने वाली प्रतिमा गौतम असहनीय पेट दर्द की समस्या से जुझ रही थीं. गंभीर हालत में प्रतिमा को निजी लाइफ केयर हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर की टीम ने गॉलब्लैडर में स्टोन होने की पुष्टि की. महिला की सारी आवश्यक जांच कराई गई उसके बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई.
महिला का पित्ताशय में निकले 1235 स्टोन
अक्सर पथरी की वजह से पेट में दर्द की शिकायत से लोग जूझते है. यह स्टोन पेट के किसी भी हिस्से में हो सकता है लेकिन क्या कभी आप ने सुना हैं कि किसी इंसान के पेट में 10-20 स्टोन नहीं बल्कि हजारों स्टोन हो. रीवा में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने जब इस महिला के गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन किया तो हैरान रह गए मरीज के पित्ताशय से एक दो नहीं बल्कि पूरे 1235 मल्टीपल स्टोन निकले हैं. हालांकि ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है.
ऑपरेशन के बाद डॉक्टर भी हैरान
महिला का जब ऑपरेशन शुरू हुआ तो ऑपरेशन थियेटर में मौजूद डॉक्टरों की टीम हैरान रह गई. क्योंकि एक- एक करके कुल 1235 स्टोन निकाले गए. यह मल्टीपल स्टोन छोटी दाल के आकर के समान थे. अंत में गॉलब्लैडर भी निकालना पड़ा, जिससे भविष्य में महिला को स्टोन की समस्या ना हो. वहीं अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और उसे दर्द से छुटकारा मिल गया है. कई मरीजों में स्टोन की समस्याएं होती है लेकिन इतना ज्यादा स्टोन गॉल ब्लैडर में पहले कभी नहीं मिला था.
स्टोन बनने की वजह का पता लगाने के लिए कुछ जरुरी जांच कराई जा रही है. मरीज को आयुष्मान कार्ड होने की वजह से पूरा इलाज नि:शुल्क हुआ. उसे हॉस्पिटल को कोई चार्ज नहीं देना पड़ा है. ऑपरेशन के बाद अब मरीज और उसके परिजनभीकाफीखुशहैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क