लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास करें : ओपी चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास करें : ओपी चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …

वित्त मंत्री कल्याण कॉलेज भिलाई के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में हुए शामिल
 वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 मार्च को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए। वित्त मंत्री चौधरी और सांसद बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। वित्त मंत्री चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बीएससी की पढ़ाई कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर से किया है।

उन्होंने इस कॉलेज से जुड़ी हुई अपनी पुरानी यादों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। उन्होंने कहा यह मेरा भावनात्मक पल है। विपरीत परिस्थितियों में भी मैंने कड़ी मेहनत करते हुए आईएएस की तैयारी की। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। इस बात को हमेशा ध्यान रखकर अपने कैरियर के लिए योजना बनाए। गिनती की पढ़ाई कोई काम नही आती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी मेहनत से और सीखने की क्षमता से बड़ा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं है, बल्कि जीवन के विभिन्न पहलुओं में विकास करना है। उन्होंने कहा सर बिल गेट्स का उदाहरण भी इस विचार को मजबूती से प्रस्तुत करता है, जो बिना डिग्री के भी दुनिया के सबसे बड़े उद्यमियों में से एक बने। अपने भविष्य के लिए स्पष्ट लक्ष्य रखे एवं व्यक्तित्व के विकास में कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई करें।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने पीएचडी उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया। समारोह में सांसद विजय बघेल, वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन सहित कल्याण महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे। स्वागत भाषण कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोनीपत में बोर्ड एग्जाम में की नकल तो होगी जेल, 200 मीटर के दायरे में बाहरी शख्स…| रफ्तार का कहर, सडक़ हादसे में गई छात्र की जान- भारत संपर्क| अमरजीत सिंह दुआ बनाए गए बिलासपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के…- भारत संपर्क| जिला पंचायत अध्यक्ष चयन के पर्यवेक्षक बनाए गए कौशिक- भारत संपर्क| 14 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया फिर कई बार ठुकराया राज कपूर का ऑफर, आखिरी में… – भारत संपर्क