पिता की मौत के महीनों बाद खोला बक्सा, ऐसा क्या निकला कि बुलानी पड़ी सेना | canadian… – भारत संपर्क

0
पिता की मौत के महीनों बाद खोला बक्सा, ऐसा क्या निकला कि बुलानी पड़ी सेना | canadian… – भारत संपर्क

कनाडा के क्यूबेक की रहने वाली केड्रिन सिम्स ब्राचमैन को अपने घर में सफाई करते समय एक बक्सा मिला. बक्से में उन्होनें देखा कि एक खतरनाक चीज सालों से उन के साथ रह रही थी, जिस को देखते ही उन्होनें सीधा सेना को कॉल किया. बक्से में 30 साल पुराना जिंदा ग्रेनेड था. जिस को देख कर केड्रिन ने कहा कि हमें लगा था कि पिता ने इसको फेंक दिया है.

बक्से में था जिंदा ग्रेनेड

कनाडा के क्यूबेक में रहने वाली महिला केड्रिन सिम्स ब्राचमैन के पिता की मृत्यु अक्टूबर में होगई. एक दिन घर की सफाई करते समय केड्रिन को
अपने पिता का एक पुराना बक्सा मिला.जिस को देख कर केड्रिन खुश होगई , उसने ये सोच कर बक्सा खोला कि शायद इसमें उसके पिता की कुछ पुरानी यादें होंगी. लेकिन, उसमें रखे सामान को देखकर उसके होश उड़ गए. उसने जैसे ही बक्सा खोला, पहला कॉल उसने पुलिस को लगाया. दरासल बक्से को जब उसने खोला तो पाया कि उसमें एक जिंदा बम था. केड्रिन ने सावधानी बरतते हुए पुलिस को बुलाया. जब एक पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचा, तो उसने जिंदा बम देखा और कहा कि कनाडाई सेना को घर पर बुलाने की जरूरत है।. उन्होंने कनाडाई सेना के जवानों को बुलाया. सेना के जवान घर पहुंचे. जब उन्होंने ग्रेनेड देखा तो वे भी हैरान रह गए. क्योंकि, इतने साल पुराना ग्रेनेड अभी भी जिंदा था. यदि इसका पिन हटा दिया जाता तो बड़ा विस्फोट हो जाता. सेना के जवान ग्रेनेड अपने साथ ले गए.

ये भी पढ़ें

कहां से आया ग्रेनेड

केड्रिन ने बताया कि लगभग 30 साल पहले, मेरे पिता फ्रैंक मेरे दादा के घर से यह ग्रेनेड लाए थे. उन्होनें आगे कहा कि उनके पूरे परिवार ने उन के पिता से कहा कि इस ग्रेनेड को फेंक दो. केड्रिन ने बताया कि पिता फ्रैंक को मना करने के बाद उन्होनें कभी ग्रेनेड नहीं देखा, तो उन सब ने मान लिया कि पिता फ्रैंक ने उसको फेंका दिया है. हालांकि पिता ने ग्रेनेड नहीं फेंका था और एक बक्से में रख दिया था. केड्रिन ने आगे कहा कि हमने कई बार घर बदला, उस समय भी वो बक्सा हम ले गए थे, लेकिन हमें कभी एहसास नहीं हुआ कि उस बक्से में इतनी खतरनाक चीज है. केड्रिन ने यह भी कहा कि इससे बड़ा हादसा हो सकता था. यह जिंदा ग्रेनेड आज तक घर में रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि यह हमारी जिंदगी के लिए बड़ा खतरा बन सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत