Operation Amanat: ट्रेन में छूट गया चार्जर या कुछ और सामान, यहां मिल जाएगा सब |… – भारत संपर्क

0
Operation Amanat: ट्रेन में छूट गया चार्जर या कुछ और सामान, यहां मिल जाएगा सब |… – भारत संपर्क
Operation Amanat: ट्रेन में छूट गया चार्जर या कुछ और सामान, यहां मिल जाएगा सब

ट्रेन में खो गया सामान? ऐसे मिलेगा वापसImage Credit source: BING AI

आप लोग भी अगर ट्रेन से सफर करते हैं तो ये जानकारी आपके बहुत ही काम आएगी. सफर के दौरान स्टेशन आने पर जल्दबाजी में लोग गलती से अपना जरूरी और कीमती सामान ट्रेन में ही भूल जाते हैं. बाद में जब ध्यान आता है तो सामान को ईधर-उधर तलाश करने लगते हैं लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है और सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक खास मिशन को शुरू किया था और इस मिशन का नाम है Mission Amanat. आइए जानते हैं क्या है ऑपरेशन अमानत और कैसे मिलेगी आप लोगों को खोए हुए सामान की जानकारी?

What is Operation Amanat

भारतीय रेलवे के वेस्टर्न जोन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑपरेशन अमानत को शुरू किया था. इस मिशन की बदौलत अब तक लाखों-करोड़ों लोगों को उनका सामान लौटाया जा चुका है. वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल साइट पर जो सामान मिला है उसकी तस्वीर और डिटेल्स को शेयर किया जाता है.

ये भी पढ़ें

Operation Amanat: ऐसे पाएं खोया हुआ सामान

सबसे पहले आप लोगों को पर जाना होगा. इसके बाद आप लोगों को Passenger & Freight Services सेक्शन में ऑपरेशन अमानत पर क्लिक करना होगा.

Railway Operation Amanat

ऑपरेशन अमानत ()

ऑपरेशन अमानत पर टैप करने के बाद जिन भी डिविजन में ये सुविधा उपलब्ध है, उन सभी के नाम आपको दिखेंगे. जैसे कि ये सुविधा मुंबई सेंट्रल, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट, भावनगर डिविजन में उपलब्ध है. आप डिविजन के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फाइल खुल जाएगी जिसमें तारीख के साथ जो सामान मिला है उसकी डिटेल दिखाई देगी.

Operation Amanat

मिशन अमानत ()

इस साइट के जरिए केवल आप खोए हुए सामान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप लोगों का सामान चोरी हुआ है तो आप लोगों को इसकी शिकायत अलग से दर्ज करनी होगी. जो सामान मिला है अगर वो सामान आपका ही है तो आप लोगों को प्रूफ देना होगा कि सामान आपका है, तभी आप सामान को क्लेम कर पाएंगे. सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सामान आपको मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 12.87 करोड़ लागत से के दो नदी-नालों…- भारत संपर्क| Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर…| सभी बंधकों की रिहाई और तुरंत युद्धविराम… UNSC में भारत ने बताया गाजा पर समाधान,… – भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, नव निर्वाचित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…