अंडरग्राउंड खदानों का संचालन साबित हो रहा घाटे का सौदा,…- भारत संपर्क
अंडरग्राउंड खदानों का संचालन साबित हो रहा घाटे का सौदा, प्रबंधनों के सामने बड़ी चुनौती, कोयला खदानें एक-एक कर उत्पादन से हो रही बाहर
कोरबा। अंडरग्राउंड कोयला खदानों के समक्ष उत्पादन को लेकर चुनौतियां बढ़ती जा रही है। कोरबा जिले में स्थित कोयला खदानें एक-एक कर उत्पादन से बाहर हो रही है। इसका सीधा असर कोयला कामगारों पर पड़ रहा है। उत्पादन से बाहर होने के कारण कंपनी को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। मैनपावर का इस्तेमाल किए बिना ही हर माह वेतन देना पड़ रहा है। घाटे में चल रही भूमिगत कोयला खदानों को एसईसीएल प्रबंधन चलाने में रूचि नहीं ले रहा है। धीरे-धीरे अलग-अलग कारणों का हवाला देकर इन खदानों को बंद करने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में एसईसीएल प्रबंधन ने बलगी कोयला खदान को अब हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। यहां से कर्मचारियों को धीरे-धीरे दूसरे खदानों में स्थानांतरित किया जा रहा है।वर्तमान में बलगी खदान में लगभग 350 मैनपावर कार्यरत है, मगर यह खदान चालू वित्तीय वर्ष से बंद है और इससे प्रबंधन को काफी नुकसान हो रहा है। उत्पादन शून्य हो गया है। कर्मचारियों को बिना काम कराए वेतन देना पड़ रहा है। इसे लेकर प्रबंधन परेशान है और कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की योजना पर अमल कर रहा है। हाल ही में एसईसीएल के प्रबंधन ने 14 और कर्मचारियों को रजगामार खदान में स्थानांतरित कर दिया है। इसके पहले भी 52 कर्मचारियों को स्थानांतरित किए गए थे। बताया जाता है कि जरूरत के अनुसार यहां मौजूद मैनपावर को अन्य क्षेत्रों में भी धीरे-धीरे भेजा जाएगा। इस पर कंपनी का आला प्रबंधन सहमत हो गया है। लेकिन यूनियन के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रबंधन एक साथ कोयला कर्मचारियों को तबादला करने के बजाय उन्हें धीरे-धीरे बलगी से हटा रहा है।
बॉक्स
कंटीन्यूअस माइनर कटिंग मशीन का होगा उपयोग
बताया जाता है कि रजगामार खदान में कंपनी आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंटीन्यूअस माइनर कटिंग मशीन ला रही है ताकि यहां से कोयला खनन को बढ़ावा दिया जा सके। माइनर कटर मशीन के पार्ट्स को रजगामार लाने और इसे इंस्टाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कंपनी को इस खदान को चालू करने के लए कंटीन्यूअस माइनर कटर मशीन की जरूरत है साथ ही मानव संसाधन भी चाहिए होंगे। इसकी पूर्ति के लिए कंपनी बलगी में मौजूद मैनपावर को धीरे-धीरे अन्य खदानों में शिफ्ट करने की योजना बनाकर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसे आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।