*जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी, पुलिस ने फिर 07 नग गौ वंश को कराया…- भारत संपर्क

0
*जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी, पुलिस ने फिर 07 नग गौ वंश को कराया…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। प्रार्थी जयप्रकाश राम पिता बादी राम उम्र 32 वर्ष निवासी अजथा थाना आस्ता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके गांव का ही रामसाय राम 07 नग गौ वंशों को खडकोना रास्ते में बेरहमी से डंडा से पीटते हुए, झारखंड की ओर ले जा रहा था, जिसे प्रार्थी तथा गांव के ही अन्य लोगों के द्वारा आरोपी रामसाय को रोक पूछने पर रामसाय ने बताया कि ग्राम आस्ता के रवि उल्लाह अंसारी के द्वारा आरोपी को 500 रु दूंगा, पशुओं को हाक कर झारखंड की ओर ले जाना है, के कहने पर गौवंशों को झारखंड की ओर ले जा रहा था।
➡️रिपोर्ट पर थाना आस्ता में आरोपी रामसाय पिता स्व. सथक राम जाति चीक बड़ाईक निवासी अजथा थाना आस्ता व दो अन्य फरार आरोपियों के विरुद्ध 4,6,10 छ ग कृषक पशु. परि. अधि.2004 के तहत् अपराध पंजीबद्ध जांच विवेचना में लिया गया।
➡️ विवेचना दौरान पुलिस द्वारा आरोपी से मवेशी खरीदने व ले जाने के संबंध में रशीद व परमीट की मांग करने पर आरोपी द्वारा वैध दस्तावेज नहीं देने से आरोपी के कब्जे से 07 नग गौ वंशों को जप्त कर लिया गया, आरोपी रामसाय के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले की जांच विवेचना एवं कार्यवाही में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक श्री संतोष सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री दीपक बड़ा व आरक्षक अवीज, जमोहन तथा बलबीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने उक्त मामले में बताया कि ग्रामीणों द्वारा पशु तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए 07 नग गौ वंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया गया है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऑपरेशन शंखनाद के तहत् पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘तुम पढ़-लिखकर क्या करोगी’… प्रिंसिपल ने छात्राओं को परीक्षा में बैठने से… – भारत संपर्क| गांजा तस्कर जीआरपी आरक्षकों की डेढ़ करोड़ की चल- अचल संपत्ति…- भारत संपर्क| Vinod Kambli Birthday: विनोद कांबली ने जन्मदिन पर किया कभी नहीं भूलने वाला … – भारत संपर्क| लव ट्रायंगल में तीन युवतियों ने मिलकर सरेराह कर दी एक युवती…- भारत संपर्क