*ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क

0
*ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। आज दिनांक 22.02.25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस व औषधि विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिला मुख्यालय स्थित तीन शैक्षणिक संस्थाओं क्रमशः शास. उमा. विद्यालय गम्हरिया, प्रयास आवासीय विद्यालय डोडका चौरा व होलीक्रॉस स्कूल घोलेंग के सामने 100 गज के दायरे में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानो की चेकिंग की गई।
➡️ चेकिंग दौरान शास. उमा. विद्यालय गम्हरिया के सामने पांडे पान ठेला, कुशवाहा किराना दुकान, अमृततुल्य चाय दुकान, प्रयास आवासीय विद्यालय डोडका चौरा के सामने स्थित लोकल चाय ठेला, मनीष ऑमलेट दुकान, रामेश्वर किराना दुकान तथा होलीक्रॉस स्कूल घोलेंग के सामने 100 गज के दायरे में स्थित सुनील स्टोर एम मार्ट, पॉल लकड़ा का किराना दुकान में। व हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने स्थित महामाया किराना स्टोर, श्यामू चाय नाश्ता होटल में, तंबाखू उत्पाद रखना व बेचना पाए जाने पर, उक्त सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरुद्ध कोटपा एक्ट की धारा 4, 6के तहत् कार्यवाही करते हुए, उनसे कुल 2000रु राशि का जुर्माना वसूला गया। साथ ही समझाइश भी दी गई कि भविष्य में कोटपा एक्ट का पालन करते हुए, अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी प्रकार का तंबाखू उत्पाद न ही रखें और न ही बेचे।
उक्त कार्यवाही में औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते, सिटी कोतवाली जशपुर से उप निरीक्षक श्री राजकुमार कश्यप, सहायक उप निरीक्षक श्री विपिन्न केरकेट्टा, आरक्षक राजकेश्वर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
➡️ गौरतलब है कि पिछले दिनों भी धूम्रपान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में कोटपा एक्ट की कार्यवाही की गई थी जिसके तहत् 197 व्यक्तियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान, स्कूल -कालेजों के आस पास लगी हुई, तंबाखू उत्पाद विक्रय करने वाले दुकानों के खिलाफ जिला प्रशासन सजग है। आने वाले दिनों में पूरे जिले भर में कोटपा एक्ट की कार्यवाही को गति दिया जावेगा।*
*➡️ क्या है कोटपा एक्ट*= इसका पूरा नाम सिगरेट एवं अन्य तंबाखू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना, धूम्रपान निषेध क्षेत्र में धूम्र पान निषेध बोर्ड का न होना, धूम्रपान को बढ़ावा देने वाली सामग्री को रखना, तथा शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाखू उत्पाद बेचना प्रतिषेध है, नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना व दंड का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क| मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 22 फरवरी 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL 2025 Hat-trick: ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, आखिरी ओवर… – भारत संपर्क| UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …