इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका, सेना में NCC वालों के लिए निकली वैंकेसी,…
सेना में NCC वालों के लिए निकली भर्ती
भारतीय सेना में नौकरी करने का हर किसी का सपना होता है. अगर आपका भी यही सपना है और आपके पास NCC C सर्टिफिकेट है तो यह खुशखबरी आपके लिए है. भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (57वेंकोर्स) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वह आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो अगले महीने 9 अगस्त तक जारी रहेगी. इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी हो चुका है.
स्पेशल एंट्री स्कीम 57वां कोर्स अगले साल अप्रैल 2025 में शुरू होगा. खास बात यह है कि इन पदों के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें कुल से 76 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें 70 वैकेंसी पुरुषों के लिए होंगी वही महिलाओं के लिए 6 वैकेंसी हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आविवाहित होना जरूरी है.
ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी
एनसीसी स्पेशल एंट्री की भर्ती के लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं जिसको बाद ही पूरा करने के बाद ही आप उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. वहीं जो उम्मीदवार फाइनल ईयर में पढ़ रहे वह भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उनके पिछले सालों के रिजल्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
ये भी पढ़ें
NCC का C सर्टिफिकेट जरूरी
इसके अलावा उम्मीदवारों ने कम से कम दो या तीन साल सीनियर डिवीजन विंग/एनसीसी की हुई हो. एनसीसी में उम्मीदवारों के पास C सर्टिफिकेट में बी ग्रेड होना भी जरूरी है. इससे संबंधित डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है ऐसे में जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वह नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों के पास NCC सर्टिफिकेट नहीं है वह इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य नहीं है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 19 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.
ऐसे भरें करें आवेदन
- इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- Officer Entry Application/Login में जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं.
- Apply Online लिंक में जाकर फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें.
- फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें.
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनके आवेदनों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. वहीं पूरी प्रक्रिया में पांच दिन का समय लगेगा.
- पहले चरण में पास हुए उम्मीदवारों को दूसरे चरण में भेजा जाएगा.
- दूसरे चरण में ग्रुप टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और इंटरव्यू होगा.
- एसएसबी द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण होगा.
- मेडिकल जांच में स्वस्थ पाए गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
- अंतिम सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.