OnePlus 12R पहली बार सस्ते में खरीदने का मौका, अमेजन पर मिल रहा है ऑफर | OnePlus… – भारत संपर्क

0
OnePlus 12R पहली बार सस्ते में खरीदने का मौका, अमेजन पर मिल रहा है ऑफर | OnePlus… – भारत संपर्क

OnePlus 12R Discount: वनप्लस ने अपने प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन पर डिस्काउंट अनाउंस किया है. वनप्लस ने इस फोन को 6 महीने पहले ही लॉन्च किया है. OnePlus 12R फोन को कंपनी ने इसी साल जनवरी में एक बड़े इवेंट में पेश किया था. जिसके बाद ऐसा पहली बार है जब कंपनी OnePlus 12R फोन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

अमेजन पर मौजूद इस ऑफर में आप OnePlus 12R फोन को 36000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं. अगर आप भी OnePlus 12R फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको अमेजन पर मौजूद ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं.

वनप्लस 12R पर छूट

OnePlus 12R को 8GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹39,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत ₹45,999 थी.

ये भी पढ़ें

हालांकि, 12R के वेनिला वैरिएंट पर Amazon पर कूपन ऑफ़र के ज़रिए ₹2,000 की छूट मिल रही है, जो सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. कूपन के अलावा, यूज़र्स विभिन्न क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करके ₹2,000 तक की तत्काल छूट भी पा सकते हैं, जिससे वनप्लस 12R को ₹35,998 में खरीदा जा सकता है.

वनप्लस 12R के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 12आर में 6.78 इंच का एमोलेड प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले है जो LTPO4.0 को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन ऐप चलाने के आधार पर 1-120Hz तक चल सकता है.

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे सभी ग्राफिक्स-इंटेंसिव कार्यों के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. वनप्लस 12आर 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन 5,500mAh की बैटरी द्वारा संचालित है, जिसे 100W SUPERVOOC चार्जर के ज़रिए तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है.

ऑप्टिक्स के मामले में, फोन में OIS और EIS को सपोर्ट करने वाला 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सभी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क| Raigarh News: 1 जुलाई से लागू होने वाले नये संहिताओं के अनुरूप…- भारत संपर्क| *Breking jashpur:-नाबालिक बालिका से जबरन दुष्कर्म मामले में होटल संचालक…- भारत संपर्क| हम कृपा पर नहीं जीते… शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के किस सांसद पर भड़के पप्पू…