Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं 9 चेहरे, खुद को समझते हैं होशियार तो 15…

0
Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं 9 चेहरे, खुद को समझते हैं होशियार तो 15…
Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं 9 चेहरे, खुद को समझते हैं होशियार तो 15 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

छिपे चेहरों को ढूंढने में दिमाग का हो जाएगा दहीImage Credit source: themindsjournal

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. असल में ऐसी तस्वीरें आपकी तेज नजर को परखती हैं. इसके अलावा आपके भीतर के छिपे व्यक्तित्व का भी खुलासा करती हैं. ऊपर दी गई तस्वीर फिलहाल इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. इस बेहद मशहूर तस्वीर में 9 चेहरे हैं. आज की चुनौती ये है कि आपको इन सभी चेहरों को 15 सेकंड के भीतर पहचानकर बताना है.

ऑप्टिकल इल्यूजन की खासियत यह है कि आप एक नजर में हर चीज को पहचान नहीं सकते. कुछ को पहचानने के लिए आपको तस्वीर को दूर रखना होगा, तो कुछ को पहचानने के लिए तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करना होगा. आज का ब्रेन टीजर भी कुछ ऐसा ही है. यूं कहें कि दोनों का मिश्रण है. अब बताएं कि क्या आपको तस्वीर में छिपे 9 चेहरे नजर आए.

हमें पता है कि हर चीज को एक बार में पहचानना अक्सर मुश्किल होता है, तभी तो यह एक चुनौती है. कोशिश करके देखें और बताएं कि आप 15 सेकंड के भीतर कितने चेहरों को पहचान पाए. इसे मेक्सिकन आर्टिस्ट ऑक्टेवियो ओकाम्पो ने बनाया था. उनकी बनाई इस तस्वीर को सबसे फेमस ऑप्टिकल इल्यूजन में से एक माना जाता है.

इस तस्वीर में छिपे हैं 9 चेहरे

Face Illusion

Image Source: themindsjournal

फैक्ट यह है कि इस तस्वीर में उन्होंने 9 चेहरों को भी छिपा दिया है, जो उनकी टैलेंट का सबूत है. दावा किया गया है कि कुछ चेहरों को तो आप आसानी से पहचान लेंगे, पर सभी नौ चेहरों को पहचानने के लिए आपको अपने दिमाग को घोड़े की माफिक तेज दौड़ाना होगा. क्योंकि 15 सेकंड का समय बहुत कम होता है. कब बंद मुट्ठी से रेत की तरह फिसल जाए, पता ही नहीं चलेगा.

आपके अवलोकन कौशल के बारे में ‘द माइंड्स जर्नल’ कहता है कि अगर आपने 6 चेहरों को पहचान लिया, तो आपके पास सामान्य अवलोकन कौशल है. अगर आपने 7 चेहरों को ढूंढ निकाला, तो इसका मतलब है कि आपके पास सामान्य से अधिक कौशल है.

अगर आपने आठ चेहरों को पहचान लिया, तो आप की पीठ थपथपा लीजिए. वहीं, सभी चेहरे पहचानने वालों के पास असाधारण अवलोकन कौशल है. इसका मतलब यह भी हुआ कि आप बहुत क्रिएटिव माइंडेड हैं. नीचे देखें जवाबी तस्वीर.

Face Illusion Ans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क